Google News: गूगल न्यूज (Google News) दुनिया के सबसे बेस्ट न्यूज एग्रिगेशन ऐप्स में से एक है। लेकिन ऐसा लगता है कि गूगल के इस न्यूज प्लेटफॉर्म पर कोई बग है जिसके चलते यूजर्स को फीड में लेटेस्ट स्टोरी और आर्टिकल नहीं दिख रहे हैं। नया बग यूजर्स को उनकी पसंदीदा वेबसाइट और पब्लिकेशन की सभी स्टोरी ना दिखाकर लिमिटेड स्टोरी ही दिखा रहा है।

Google के सर्च स्टेटस डैशबोर्ड (Search Status Dashboard) के मुताबिक, गूगल न्यूज में चल रही एक खामी के चलते सभी वेबसाइट में समस्या हो रही है और इसके चलते इंडेक्सिंग भी ठीक से नहीं हो रही है। बता दें कि गूगल सर्च स्टेटस डैशबोर्ड पर सर्विस से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जाती है और यह Google Search का ही एक हिस्सा है।

बग फिक्स होने के लिए Google ने नहीं दी कोई टाइमलाइन

बता दें कि इंटरनेट पर वेबसाइट के लिए गूगल न्यूज एक बड़ा ट्रैफिक रेफरर है। और कई पब्लिकेशन को बग फिक्स होने तक अपने ट्रैफिक में बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

गूगल ने सोमवार (10 जुलाई 2022) को इस ग्लिच को लेकर पुष्टि कर दी थी। Search Status Dashboard से पता चलता है कि यह ग्लिच 21 जून से शुरू हुआ है।

टेक दिग्ग्ज का कहना है कि इस समस्या का कारण पता लगाने पर काम चल रहा है और अगले 24 घंटे के अंदर इससे जुड़ा अपडेट जारी किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बग को फिक्स करने के बारे में कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं दी है।