New Google Messages features: गूगल मैसेजेज एक पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप है और दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। गूगल मैसेजेज से फोटो-वीडियो और टेक्स्ट मैसेज भेजे और रिसीव किए जा सकते हैं। अब खबर है कि गूगल के इस मैसेज ऐप में जल्द WhatsApp जैसा ‘Edit’ फीचर आ सकता है। TheSPAndroid ने ऐप के बीटा वर्जन को स्पॉट किया है जिसमें यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
ऐसा लगता है कि टेक दिग्गज गूगल ने ऐप में चार नए फ्लैग एड किए हैं। इनमें ‘bugle.enable_edit_ui’, ‘bugle.load_edit_history’, ‘bugle.process_outgoing_edits’ और ‘bugle.process_incoming_edits’ शामिल हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि अभी ऐप में इनका काम शुरू नहीं किया गया है।
जल्द आ सकता है Message को एडिट करने वाला फीचर
बता दें कि डिफॉल्ट तौर पर एडिटिंग RCS स्टैंडर्ड का हिस्सा नहीं है। माउंटेन व्यू की इस टेक कंपनी ने इससे पहले Messages ऐप में कुछ फीचर्स जैसे एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन शामिल किए थे। इसलिए गूगल द्वारा मैसेज एडिट करने वाला फीचर दिए जाने पर कोई हैरानी नहीं होगी। फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि मैसेज एडिटिंग फीचर पर काम चल रहा है। अभी इस फीचर को उपलब्ध कराए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए Google Messages में कोई टाइम लिमिट होगी या नहीं। बता दें कि Apple iMessage में मैसेज भेजने के दो मिनट बाद जबकि WhatsApp में मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट किया जा सकता है।
इसके अलावा इस बात की भी जानकारी नहीं मिली है कि यूजर्स मैसेज की Edit हिस्ट्री देख सकेंगे या नहीं। iMessage और WhatsApp दोनों में ही यूजर्स भेजे गए मैसेज को डिलीट भी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि गूगल भी इस तरह के फीचर पर काम कर रहा है।
गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ महीनों में Google Messages में कई नए फीचर्स जारी किए गए हैं। इनमें Photomoji भी शामिल है, जिसके जरिए यूजर्स किसी इमेज को स्टिकर्स और रिएक्शन इमोजी में बदल सकते हैं। इसके अलावा खबर है कि गूगल अपने इन-हाउस ऐप में Garmin के इमरजेंसी SOS का इस्तेमाल करके सैटेलाइट बेस्ड टेक्स्ट मैसेजिंग लाने पर भी काम कर रहा है।