Google Meet Down: पॉप्युलर ऑनलाइन वीडियो कॉल और मीटिंग प्लेटफॉर्म Google Meet बुधवार को भारत में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गया। यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मीटिंग में शामिल होने के दौरान समस्या होने की जानकारी दी।
वेबसाइट और ऑनलाइन एक्टिविटी ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन Downdetector के अनुसार, सुबह 11:49 बजे तक भारत में 981 से ज्यादा लोगों ने गूगल मीट में समस्या होने की शिकायत की।
कई यूजर्स ने X पर गूगल मीट ठप होने की शिकायत की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी भड़ास निकाली।
एक उपयोगकर्ता ने X पर लिखा, “Google Meet मेरी काम करने की इच्छा से भी पहले क्रैश हो गया।”
दूसरे ने पोस्ट किया, “मेरे ऑर्ग में सभी के लिए Google Meet डाउन है, लेकिन मेरे लिए नहीं।”
