Google Layoffs 2025 News In Hindi: गूगल ने एक बार फिर सैकड़ों कर्मचारियों की छुट्टी करने का फैसला कर लिया है। कंपनी Android software, Pixel smartphones और Chrome browser जैसी टीम से छंटनी करेगी। मामले से जुड़े एक सूत्र का हवाला देते हुए द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google ने अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस डिवीजन से कई सैकड़ों कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिसमें ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल स्मार्टफोन और क्रोम ब्राउज़र पर काम करने वाली टीमें शामिल हैं। कथित तौर पर यह छंटनी गुरुवार को हुई।
ये छंटनी Google द्वारा अपने इंटरनल रीस्ट्रक्चरिंग प्रयासों के तहत जनवरी 2025 में उसी यूनिट में कर्मचारियों को वॉलंटरी बायआउट (voluntary buyouts) की पेशकश के महीनों बाद हुई है। Google के एक प्रवक्ता ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा, “पिछले साल प्लेटफ़ॉर्म और डिवाइसेज टीमों को कम्बाइन करने के बाद से, हमने ज्यादा एक्टिव बनने और अधिक प्रभावी ढंग से संचालन करने पर ध्यान केंद्रित किया है। इसमें अपनी इच्छा से कंपनी छोड़ना (voluntary exit program) के अलावा कुछ नौकरी में कटौती करना शामिल है जो हमने जनवरी में पेश किया था।”
गौर करने वाली बात है कि गूगल ने अभी तक छंटनी की इस लेटेस्ट खबर पर किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। और समाचार एजेंसी Reuters द्वारा बयान पर किसी तरह की टिप्पणी भी नहीं की है।
आपको बता दें कि टेक दिग्गज ने इससे पहले भी कई डिपार्टमेंट से कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। फरवरी 2025 में कंपनी ने Cloud डिवीजन से लोगों की छुट्टी की थी। हालांकि, उस समय कुछ चुनिंदा टीमें ही इस लेऑफ से प्रभावित हुई थीं। अब ऐसा लग रहा है कि लेटेस्ट लेऑफ बड़े स्तर पर किया गया है और रीस्ट्रक्चरिंग के तहत कई टीमों पर इसका असर पड़ा है।
विशेष रूप से, जनवरी 2023 में Google ने 12,000 नौकरियों को खत्म करने की योजना की घोषणा की, जो उसकी ग्लोबल वर्कफोर्स का 6% है। ये नई नौकरियों में कटौती संचालन को सुव्यवस्थित करने और प्रोडक्ट टीमों में संसाधनों को अधिक कुशलता से पुनः आवंटित करने के इसके निरंतर प्रयासों का हिस्सा प्रतीत होती है।