Google Changes Android Logo: Android 14 के स्टेबल रिलीज से पहले गूगल ने एक नए लुक के साथ Android को रीब्रैंड कर दिया है। ऐंड्रॉयड के क्लासिक ग्रीन लोगो में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। नए ऐंड्रॉयड लोगो (Android Logo) में कंपनी के पेरेंट ब्रैंड और मोबाइल प्लेटफॉर्म की झलक मिलती है। नए लुक के साथ ही Google ने कुछ लेटेस्ट ऐंड्रॉयड फीचर्स (Android Features) भी रोल आउट कर रहा है।
नए ऐंड्रॉयड लोगो को टेक दिग्गज ने अंग्रेजी के कैपिटल लेटर A के साथ अपडेट किया है। गूगल का कहना है कि नए A अक्षर को बाकी अक्षरों की तुलना में ज्यादा अहमियत के साथ दिखाया गया है। नया लोगो पहले की तुलना में ज्यादा कर्व है और दुनिया के सबसे पॉप्युलर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नई वाइब एड करता है। बता दें लंबे समय से ऐंड्रॉयड के मैस्कट के तौर पर पहचाने जाने वाला ड्रॉयड (Droid) अब पहले से ज्यादा थ्री-डाइमेंशनल है। अब यूजर्स इस मैस्कट के हेड की जगह पूरी बॉडी देख सकते हैं।
4 साल पहले अपडेट हुआ था Android Logo
बता दें कि Google पिछले काफी समय से नई ऐंड्रॉयड ब्रैंडिंग से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहा है। Google I/O इवेंट में Alphabet Inc. के मालिकाना हक वाली कंपनी ने नए लोगो को प्रदर्शित किया था और आने वाले ऐंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े कुछ नए फीचर्स की जानकारी दी थी।
गौर करने वाली बात है कि गूगल ने करीब 4 साल पहले अपने लोगो को अपडेट किया था। और अब एक बार फिर कंपनी का इरादा बेहतर विजुअल परफॉर्मेंस देने का है। Google ने पुष्टि कर दी है कि डिवाइसेज और दूसरी जगह इसी साल नया लोगो दिखना शुरू हो जाएगा।
नए लोगो के अलावा, गूगल ने अपने ‘At a Glance widget’ को भी अपडेट कर दिया है। इसमें अब मौसम से जुड़ी जानकारी और डायनमिक ट्रैवल अपडेट जैसी जानकारी विजट में ही मौजूद पिल-शेप विजट में मिलेगी। कंपनी ने अपने Wallet ऐप को भी अपडेट कर दिया है। इसमें अब बारकोड के साथ वाले पास को अपलोड करना आसान हो गया है। इसी तरह Google ने Android Auto में Zoom इंटिग्रेशन का भी ऐलान कर दिया है।