Aplhabet Inc. ने बुधवार (10 मई 2023) को सालाना गूगल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2023) का आयोजन किया। इस इवेंट में एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि सर्च इंजन जेनरेटिव AI (Generative AI) पर पहले से ज्यादा काम करेगी। अपने कीनोट में पिचई ने बताया कि किस तरह गूगल की Gmail, Maps, Photos जैसी सर्विसेज में जेनरेटिव AI सपोर्ट को शामिल किया जा रहा है। इन सभी फीचर्स को गूगल ने Duet for AI नाम दिया है और गूगल का इरादा माइक्रोसॉफ्ट के Copilot को टक्कर देने का है। Google Workspace के लिए Duet AI के साथ यूजर्स को अपने वर्क प्रोसेस को क्रिएट, ऑर्गनाइज़, विजुअलाइज़ और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Gmail

मोाबाइल पर Gmail में Duel AI के साथ यूजर्स किसी भी टॉपिक से जुड़े ईमेल पर प्रोफेशनल तरीके से जवाब लिख पाएंगे। और ऑटोमैटिकली अपने नाम व दूसरी जरूरी जानकारी भर जाएगी। गूगल का यह भी कहना है कि कंपनी ऐसे फीचर्स पर भी काम कर रही है जिससे यूजर्स एक सिंपल प्रॉम्प्ट्स के साथ पूरा ईमेल जेनरेटकर सकेंगे।

Docs

बात करें Docs की तो Duet AI के साथ यूजर्स स्क्रैच यानी शुरुआत से कॉन्टेन्ट जेनरेट कर पाएंगे। आप कोई भी टॉपिक एंटर कर सकते हैं और तुरंत एक ड्राफ्ट प्रोड्यूस हो जाएगा और इसमें लोकेशन व स्टेटस जैसी जानकारी भी शामिल रहेगी। इसके अलावा, अपना कॉन्टेन्ट खुद तैयार करने वाले यूजर्स के लिए Docs उसमें नए अपग्रेड करेगा- जैसे ग्रामर चेक करना, प्रूफरीडिंग, टोन एडजस्टमेंट और स्टाइल का सुझाव देना आदि। ये फीचर्स ना केवल इंग्लिश बल्कि स्पेनिश, फ्रेच, जापानीज़ और दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे।

Slides

स्लाइड्स की बात करें तो Duel AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके इमेज जेनरेट करेगा। और आपकी प्रेजेन्टेशन में उन तस्वीरों को इम्बेड करेगा जो इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

Sheets

Sheets की बात करें तो Duet AI ऑटोमैटिकली डेटा क्लासिफिकेशन और कस्टम प्लान बनाने जैसे काम करेगा। नए क्लासिफिकेशन टूल, सेल में डेटा का कॉन्टेक्स्ट समझकर इसे एक लेबल दे दिया जाएगा। ऐसा होने से मैनुअल डेटा एंट्री पर लगने वाला समय बचाने में मदद मिलेगी। टास्क और प्रोजेक्ट के लिए यह टूल शीट में यूजर्स को कस्टम प्लान क्रिएट करने में भी मदद मिलेगा। आपको सिर्फ यह लिखना होगा कि आप क्या बनाना चाहते हैं और फिर Sheets में आपको मुताबिक एक प्लान जेनरेट हो जाएगा।

Meet

Meets में Duet AI वीडियो कॉल के लिए यूनीक बैकग्राउंड जेनरेट करने में मदद करेगा। ऐसा होने से यूजर्स के आसपास के माहौल की प्राइवेसी बनी रहेगी और यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान इन बैकग्राउंड के साथ खुद को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकेंगे।

बता दें कि गूगल ने इस फीचर्स को अपने Workspace Labs प्रोग्राम के तहत ट्रस्टेड टेस्टर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। ताकि शुरुआत में इन फीचर्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से फीडबैक मिल सके और इन्हें बेहतर किया जा सके।