इंटरनेट के सबसे विशाल सर्च इंजन गूगल ने हर साल की तरह अपने पिछले एंड्रॉयड वर्जन का एक साल पूरा कर लिया है। इस मौके पर गूगल ने अपने नए एंड्रॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम P की भी घोषणा कर दी है। गूगल ने नए आॅपरेटिंग सिस्टम के लांच के लिए मुख्यालय में आयोजित अपने डेवलपर्स की कॉन्फ्रेंस के मौके को चुना। एंड्रॉयड के नए संस्करण में मौजूद सभी खूबियां पहले से ही डेवलपर्स के लिए उपलब्ध हैं। पहली बार, ये गूगल के हैंडसेट के लिए प्रतिबंधित नहीं की गई हैं।
इस मौके पर की गई घोषणाओं के मुताबिक, अपने ट्रेबल प्रोजेक्ट के मुताबिक गूगल अपनी सहयोगी फोन निर्माता कंपनियों के लिए एंड्रायड पी के बेटा वर्जन को लांच करेगी। अगर आप भी उन तमाम एंड्रॉयड यूजर्स में शामिल हैं जो इस अपडेट को तुरंत ही हासिल करना चाहते हैं तो आपको ये करना होगा।
1. आपको गूगल.कॉम पर जाकर पहले एंड्रायड फिर बेटा चुनना होगा।
2. अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन करना होगा।
3. विंडो में नीचे स्क्रॉल करके अपना फोन डिवाइस सर्च करना होगा।
4. अपना डिवाइस मिलने पर क्लिक करना होगा।
5. एक बार चुनने के बाद आपको सॉफ्टवेयर के अपडेट के लिए नोटिफिकेशन आएगा। अगर नहीं आता है तो आप मैनुअली भी अपडेट के लिए जांच कर सकेंगे। मैनुअल अपडेट के लिए आप सेटिंग्स, सिस्टम और फिर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करेंगे।
हालांकि अभी ये अपडेट सिर्फ उच्च क्षमता वाले गूगल फोन के लिए ही लागू होंगे। लेकिन आपको गूगल की सहयोगी कंपनियों के फोन डिवाइस को अपडेट करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। अन्य डिवाइस जैसे, इशेन्सियल फोन, सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड2, श्याओमी एमआई मिक्स 2एस, नोकिया 7प्लस, ओप्पो आर15 प्रो, वीवो एक्स21 और जल्दी ही लांच होने जा रहा वन प्लस 6 शामिल हैं। हालांकि इन फोन में अभी कोई सीधा अपडेट नहीं आया है। लेकिन अपडेट हासिल करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में आॅपरेटिंग सिस्टम का बेटा वर्जन चला सकते हैं।
एंड्रॉयड अपडेट का हिस्सा होने के नाते यूजर्स को बढ़िया बैटरी, बेहतरीन ब्राइटनेस, एप एक्शन, स्लाइस के अलावा साथ में और भी बहुत कुछ मिलता है। इसके अलावा गूगल ने अपनी अन्य सेवाओं में भी कई नए फीचर का भी ऐलान किया है। जैसे गूगल फोटो, न्यूज के अलावा और भी बहुत कुछ। इन सभी उत्पादों का अब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में महत्व किसी से भी छिपा नहीं है।