“OK Google” बोलने के बाद आपका स्मार्टफोन आपके कई काम कर सकता है। जैसे किसी को मैसेज करना, कोई ऐप ओपन करना आदि। अब गूगल ने स्मार्टफोन की इस तकनीक को स्पीकर मे आपके सामने पेश कर दिया है। गूगल ने अपने स्पीकर Google Home और Home Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह यूजर के कहने से ही कई काम कर सकते हैं। यह आवाज से ही कंट्रोल होते हैं। यह आपके सवालों का भी जवाब दे सकते हैं। यह आपके लिए आपके कहने भर से ही आपका गाना प्ले कर सकते हैं। आपके टीवी को ऑन कर सकते हैं। टीवी को ऑफ कर सकते हैं। गूगल होम आपको उन सवालों के भी जवाब दे सकता है जिसके लिए आप गूगल सर्च की मदद लेते हैं। गूगल होम तो बड़े कमरे के लिए है लेकिन गूगल होम मिनी स्पीकर एक छोटे से कमरे के लिए ही है।
गूगल होम और मिनी को पहली बार भारत मे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इनकी सेल 10 अप्रैल से दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसकी कीमत की बात करें तो गूगल होम को कीमत 9,999 रुपए रखी गई है वहीं गूगल मिनी की कीमत 4,499 रुपए रखी गई है। वहीं अगर अमेरिका में इनकी कीमत की बात करें तो गूगल होम को अमेरिका में 129 डॉलर (करीब 8,500 रुपए) और गूगल होम मिनी को 49 डॉलर (करीब 3,300 रुपए) में लॉन्च किया गया था।
Ok Google या hey Google बोलने के बाद आप कमांड दे सकते हैं। मतलब अगर आपको स्पीकर से कुछ कराना है तो सबसे पहले Ok Google या hey Google बोलना होगा। उसके बाद अपना सवाल कर सकते हैं। आप सीधे अपने फोन से ऑडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, आप अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर 100+ क्रोमकास्ट से इनेबल ऐप से गूगल होम में म्यूजिक सुन सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि हिंदी भाषा को सपोर्ट करने वाले स्पीकर्स भी जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दें कि भारत में ऐसे स्मार्ट स्पीकर्स पहले से ही अमेजन पर सेल किए जा रहे हैं। अमेजन ईको, अमेजन ईको डॉट और अमेजन ईको प्लस शामिल हैं। ईको डॉट की कीमत 4,499 रुपए, ईको की कीमत 9,999 रुपए और अमेजन ईको प्लस की कीमत 14,999 रुपए है।