Google I/O 2025: गूगल की सालाना डिवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 को शुरू होने में बस कुछ घंटे बाक रह गए हैं। टेक दिग्गज द्वारा इस इवेंट में कई नए सॉफ्टवेयर फीचर्स का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। पिछले सप्ताह ही कंपनी ने Android 16 और Wear OS 6 में आने वाले यूजफुल फीचर्स की जानकारी दी थी। और संकेत दिए थे कि कंपनी अपनी आने वाली ऐनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में नए artificial intelligence (AI) फीचर्स पर फोकस करेगी। Google I/O में कंपनी द्वारा Android XR से जुड़ी घोषणाएं भी किए जाने की उम्मीद है।

इस इवेंट में अपग्रेडेड AI मॉडल, Gemini 2.5 Pro, नए जेमिनी फीचर्स से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। हम आपको बता रहे हैं कि इस इवेंट के समय, लाइवस्ट्रीम से जुड़ी हर डिटेल के बारे में…

PG हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं ये सस्ता पोर्टेबल AC, दीवार-खिड़की पर फिट करने का झंझट ही नहीं

How to Watch the Google I/O 2025 Livestream

Google I/O 2025 इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। गूगल के CEO सुंदर पिचाई कैलिफोर्निया स्थित, Mountain View में Shoreline Amphitheatr में कीनोट एड्रेस डिलीवर करेंगे। इवेंट को Google for Developers YouTube चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसका मतलब है कि आप अपने ब्राउजर, YouTube ऐप या मोबाइल डिवाइसेज के जरिए इस इवेंट को लाइव देख पाएंगे।

80 प्रतिशत तक डिस्काउंट में मिल रहे ईयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच और कैमरा, शुरू हुई Amazon Mega Electronics Days sale

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Google I/O 2025 इवेंट लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं।

सुंदर पिचाई के कीनोट के बाद आप आप चाहें तो टेक्निकल डिवेलपर कीनोट भी देख सकते हैं। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 2 बजे से होगी।

पिछले दो सालों से Google जेमिनी का इस इवेंट में कब्जा रहा है। टेक दिग्गज OpenAI, Meta, Microsoft और हाई-स्टेक प्रतिद्वन्दियों को AI रेस में टक्कर देने की तैयारी कर रही है। इसलिए, इस साल I/O में भी AI ही फोकस में होगा क्योंकि कंपनी ने पिछले सप्ताह ही Android OS से जुड़े बड़े ऐलान कर दिए हैं।

कीनोट में सभी की निगाहें बहुप्रतीक्षित अपग्रेडेड AI मॉडल, Gemini 2.5 Pro और डिवाइसेज में आने वाले नए जेमिनी फीचर्स पर होंगी।

लेकिन Google I/O 2025 केवल AI के बारे में नहीं होगा, क्योंकि हमें सैमसंग के Android XR हेडसेट कोडनेम Project Moohan की एक झलक भी मिल सकती है। जबकि डेवलपर कॉन्फ्रेंस दो दिनों तक चलेगी, मुख्य कार्यक्रम Google के सीईओ सुंदर पिचाई और अन्य कंपनी के अधिकारियों का I/O कीनोट है जो मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा।