Google I/O 2025: गूगल ने कल यानी 20 मई 2025 को आयोजित सालाना डिवेलपर कॉन्फेंस में Artificial Intelligence से जुड़े बड़े ऐलान किए गए। Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने कीनोट में Gemini AI से लेकर फिल्ममेकिंग एआई टूल, कोडिंग एजेंट, AI-फर्स्ट 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारी का खुलासा किया। हम आपको बता रहे हैं इस इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी नई घोषणाओं के बारे मे…

Google I/O इवेंट में टेक दिग्गज ने उम्मीद के मुताबिक, अपने मौजूदा AI मॉडल्स के अपग्रेडेड वर्जन और टूल्स जैसे Gemini 2.5 Flash and Pro, Imagen 4, Veo 3 और Lyria 2 पेश किए। इसके अलावा Search, Deep Research, Canvas, Gmail, Google Meet आदि में भी AI Mode से जुड़े नए अपडेट्स की घोषणा की।

iPhone 17 vs iPhone 17 Air: ऐप्पल के नए आईफोन्स की लॉन्च डेट, कैमरा डिटेल्स और कीमत, जानें क्या-कुछ होगा खास…

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बयान में कहा, “हर किसी के लिए, हर जगह ज्यादा इंटेलिजेंस उपलब्ध है। और दुनिया पहले से कहीं अधिक तेजी से एआई को अपनाते हुए प्रतिक्रिया दे रही है। इस प्रगति का मतलब यह है कि हम AI प्लेटफॉर्म बदलाव के एक नए फेज में हैं। जहां दशकों की रिसर्च अब दुनिया भर के लोगों, व्यवसायों और कम्युनिटी के लिए रियलिटी बन रही है।”

हजारों रुपये की बचत! रियलमी के 5G स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें सभी टॉप डील्स

Alphabet के मालिकाना हक वाली कंपनी ने यूएस में Google AI Ultra नाम से एक नया AI सब्सक्रिप्शन प्लान भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 249.99 डॉलर प्रति माह है। इसप्लान के साथ यूजर्स गूगल के टॉप-टियर AI मॉडल्स और फीचर्स को एक्सेस करने के साथ ही ज्यादा यूजेज लिमिट पा सकते हैं। गूगल इवेंट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नए प्लान को जल्द ही बाकी देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Gemini 2.5 Flash and Pro

गूगल आई/ओ इवेंट में गूगल ने कहा कि Gemini 2.5 Flash and Pro में कंपनी सबसे एडवांस्ड AI मॉडल्स जैसे Deep Think ला रही है। यह एक बेहतर रीजनिंग मोड है जहां एआई मॉडल यूजर की प्रतिक्रिया से पहले ही मल्टीपल हाइपोथीसिस के बारे में सोच लेता है।

गूगल ने कहा कि यह Deep Think फीचर को एक ‘trusted testers’ के सीमित यूजर्स को Gemini API के जरिए उपलब्ध कराएगा ताकि आम यूजर्स तक पहुंचने से पहले उनसे फीडबैक लिया जा सके। गूगल नेटिव ऑडियो आउटपुट, एडवांस्ड सिक्यॉरिटी सेफगार्ड्स और कंप्यूटर यूज कैपेबिलिटीज के साथ भी 2.5 Flash and Pro को इंटिग्रेट कर रहा है।

डिवेलपर्स के लिए 2.5 Pro and Flash में अब Thought Summaries भी Gemini API और Vertex AI में शामिल होगी। गूगल ने ओपन-सोर्स टूल्स के साथ आसान इंटिग्रेशन के लिए Gemini API में Model Context Protocol (MCP) के लिए सपोर्ट का भी ऐलान किया।

Flow,गूगल का नया AI फिल्ममेकिंग टूल

गूगल के नए AI फिल्ममेकिंग टूल Flow को इसके सबसे एडवांस्ड AI मॉडल्स- Veo, Imagen और Gemini से पावर्ड किया गया है। इसमें मूवीज के लिए सिनेमैटिक क्लिप और सीन जेनरेट करने की क्षमता है।

बता दें कि सिनेमैटिक विजुअल जेनरेट करने के लिए AI टूल Veo और Imagen मॉडल्स पर निर्भर होते हैं, इसमें Gemini इंटिग्रेशन का मतलब है कि अब फिल्ममेकर अपनी आम भाषा में अपने विजल को बता सकेंगे और बेहतर प्रॉम्प्ट दे सकेंगे।

Flow के साथ यूजर्स शॉट्स को एडिट करने के साथ ही एक्सटेंड कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा एंगल्स को कंट्रोल करना, प्रॉम्प्ट्स और विजुअल एसेट्स को मैनेज करना और AI-जेनरेटेड एक्सेस भी किया जा सकता है। शुरुआत में VideoFX नाम से आया Flow अब Google AI Pro और Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए यूएस में उपलब्ध है। जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Flow के साथ यूजर्स शॉट्स को एडिट करने के साथ ही एक्सटेंड कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा एंगल्स को कंट्रोल करना, प्रॉम्प्ट्स और विजुअल एसेट्स को मैनेज करना और AI-जेनरेटेड एक्सेस भी किया जा सकता है। शुरुआत में VideoFX नाम से आया Flow अब Google AI Pro और Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए यूएस में उपलब्ध है। जल्द ही इसे दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Jules, गूगल का नया AI कोडिंग एजेंट

Jules, गूगल का नया AI एजेंट है जो Gemini 2.5 Pro से पावर्ड है और ऑटोनोमसली कोड रीड और जेनरेट कर सकता है। इसे आज पहली बार Google I/O 2025 में पेश किया गया। यूजर्स अपने मौजूदा कोड रिपॉजिटरीज में Jules को सीधे इंटिग्रेट कर सकते हैं। इसके बाद एआई कोडिंग एजेंट Google Cloud Virtual Machine (VM) में यूजर के कोडबेस का एक क्लोन बनाता है ताकि प्रोजेक्ट के कॉन्टेक्स्ट को समझकर टेक्स्ट लिखने, नए फीचर्स बनाने, बग फिक्स करने जैसे टास्क परफॉर्म कर सके।

अभी यह नया AI कोडिंग एजेंट सभी यूजर्स के लिए पब्लिक बीटा में उपलब्ध है। Gemini 2.5 Pro फ्री टियर यूजर्स भी इसमें शामिल हैं।

Gemini अब पहले से स्मार्ट

आज गूगल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में Google के Gemini AI असिस्टेंट में कई बड़े अपडेट्स का ऐलान किया गया। अब कोई भी यूजर ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस में Gemini Live का कैमरा एक्सेस और स्क्रीन शेयर कर सकेगा। इसका मतलब है कि यूजर्स जेमिनी के साथ लाइव बातचीत कर सकते हैं, चाहें वे अपने फोन की स्क्रीन पर देखें या फोन के कैमरे के जरिए देखें।

इसके अलावा, Gemini को जल्द ही Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन पर भी लाया जा रहा है लेकिन अभी यह सिर्फ यूएस में Google AI Pro और Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यूजर्स किसी वेबपेज पर मौजूद जानकारी को स्पष्ट या संक्षिप्त करने के लिए भी Gemini से कह सकते हैं, जिसे वे पढ़ रहे हों।

Imagen 4, Veo 3, Lyria 2

Veo 3 Google के टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेटर का लेटेस्ट एडिशन है। यह अब ऑडियो के साथ क्लिप जेनरेट कर सकता है जैसे शहर की सड़क के सीन के बैकग्राउंड में ट्रैफिक का शोर, पार्क में पक्षियों का गाना और कैरेक्टर्स के बीच बातचीत। यह एआई टूल यूएस में जेमिनी ऐप और फ्लो के जरिए Google अल्ट्रा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह Vertex AI पर एंटरप्राइज़ यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।

गूगल ने Veo 2 को भी नए फीचर्स जैसे कैमरा कंट्रोल, ऑब्जेक्ट एड करना या हटाना, आउटपेंटिंग और कैरेक्टर्स, सीन, ऑब्जेक्ट की रेफरेंस इमेज को एड करने की क्षमता आदि के साथ अपग्रेड किया है।

वहीं Imagen 4 को डिजाइनर कपड़ों, पानी की बूंदों और जानवरों के फर जैसे बारीक विवरणों में स्पष्टता के साथ 2k रिज़ॉल्यूशन की इमेज जेनरेट करने के लिए अपग्रेड किया गया है। एआई-जनरेटेड इमेजे, अब कई सारे आस्पेक्ट रेशियो में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। गूगल ने दावा किया कि इमेजन 4 स्पेलिंग और टाइपोग्राफी में भी काफी बेहतर है। यह आज Gemini app, Whisk, Vertex AI और Gemini Workspace पर उपलब्ध है।