गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक खास फ्री Gemini ऑफर पेश किया है। गूगल ने द प्रिंसटन रिव्यू (The Princeton Review) के साथ साझेदारी में जेमिनी (Gemini) पर एक मुफ्त SAT प्रैक्टिस टेस्ट पेश किया है। छात्र जेमिनी पर “I want to take a practice SAT test” लिखकर इस प्रैक्टिस टेस्ट की शुरुआत कर सकते हैं।

पिचाई ने X (Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि छात्र Gemini ऐप में अब एक फुल-लेंथ SAT प्रैक्टिस एग्जाम के लिए फ्री अटेम्प्ट ले सकते हैं। इन परीक्षाओं में द प्रिंसटन रिव्यू के आधिकारिक टेस्ट मटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है और टेस्ट पूरा करने के बाद यूजर्स को तुरंत फीडबैक मिलता है।

सुंदर पिचाई ने अपने बयान में कहा, ‘छात्रों के लिए एक उपयोगी अपडेट है- अब आप जेमिनी ऐप में मुफ्त में पूरे SAT प्रैक्टिस टेस्ट दे सकते हैं। इसमें @ThePrincetonRev के ऑथेंटिक कॉन्टेन्ट का इस्तेमाल किया गया है और यह आपको तुरंत फीडबैक भी देता है। फिलहाल SAT से शुरुआत की गई है व आगे और भी टेस्ट आने वाले हैं।’

गूगल ने एक बयान में कहा, ”फिलहाल उपलब्ध प्रैक्टिस टेस्ट शुरुआत में SAT को सपोर्ट करते हैं और भविष्य में और भी टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे।”

बयान में आगे कहा गया, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि ये प्रैक्टिस टेस्ट आपको वास्तविक परीक्षा के लिए तैयार करें, हमने इन्हें द प्रिंसटन रिव्यू जैसी बड़ी एजुकेशन कंपनियों की सख्ती से जांचे गए कॉन्टेन्ट के आधार पर बनाया है ताकि जेमिनी पर सीखने वालों के लिए एक बेहतरीन अनुभव बनाया जा सके। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आप सिर्फ अभ्यास नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसे मटीरियल से तैयारी कर रहे हैं जो परीक्षा के दिन आपको मिलने वाले प्रश्नों से काफी मिलती-जुलती है।”

Gemini का SAT Preparation फीचर कैसे काम करता है:

छात्र Gemini चैटबॉट में जाकर एक प्रैक्टिस SAT टेस्ट जेनरेट करने का प्रॉम्प्ट देकर नए SAT Prep ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक बार प्रॉम्प्ट देने के बाद Gemini एक संपूर्ण, फुल लेंथ प्रैक्टिस एग्जाम प्रोड्यूस करता है जिसे आप ऐप में ही अटेम्प्ट कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद प्लेटफॉर्म सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट का एक विस्तृत विश्लेषण ऑफर करता है। जिससे छात्रों को यह समझने में मदद मिलती है कि वे क्या कर रहे हैं और कहां उन्हें सुधार की जरूरत है।

इसके बाद सीखने वाला यूजर किसी खास सवाल के बारे में पूछकर या किसी विशेष उत्तर की स्पष्ट व्याख्या मांगकर और गहराई से समझ सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे वे असिस्टेंट से सामान्य बातचीत कर रहे हों।

गूगल के अनुसार, इसका उद्देश्य छात्रों को उनकी सीखने की सटीक कमियों की पहचान करने में मदद करना है। और उस जानकारी का इस्तेमाल करके पढ़ने के लिए एक पर्सनलाइज्ड रणनीति तैयार करना है जिससे वास्तविक परीक्षा से पहले उनकी तैयारी और आत्मविश्वास बेहतर हो सके।

SAT से जुड़ा यह अपडेट गूगल द्वारा यह खुलासा किए जाने के कुछ समय बाद आया है कि जेमिनी अब खान अकादमी के राइटिंग कोच (Writing Coach) को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर छात्रों की पूरी असाइनमेंट तैयार करने के बजाय, लेखन प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद करने पर फोकस्ड है।