Google Gemini 3 Launched: गूगल ने अपने मोस्ट-अवेटेड अपडेट के साथ ज्यादा पावरफुल और फास्ट AI मॉडल Gemini 3 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का इरादा नए शक्तिशाली AI मॉडल के साथ OpenAI और Anthropic जैसे प्रतिद्वन्दियों से आगे रहने का है। सीईओ सुंदर पिचाई ने Gemini 3 को “state-of-the-art” और ‘सबसे इंटेलिजेंट मॉडल’ बताया है। उनका कहना है कि कठिन सवालों के लिए ज्यादा पावरफुल कोडिंग और रीजनिंग के साथ डिजाइन किया गया है।

कंपनी ने कहा कि वह Gemini 3 को Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए Gemini ऐप में, सर्च के AI मोड में; डेवलपर्स के लिए Gemini API, AI Studio, Google Antigravity (इसके नए एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म) और Gemini CLI के ज़रिए; और एंटरप्राइज़ यूजर्स के लिए Vertex AI तथा Gemini Enterprise में उपलब्ध करा रही है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि यह सिर्फ जवाब नहीं देता बल्कि आपकी intent समझता है, कॉन्टेक्स्ट पकड़ता है और मुश्किल लेयर्ड समस्याओं को भी आसानी से सॉल्व करता है। दो साल में AI ने सिर्फ टेक्स्ट पढ़ने से लेकर “reading the room” तक का सफर तय कर लिया है।

Jio Gemini Offer अपग्रेड

भारत में AI एक्सेस को और आसान बनाने की दिशा में Jio ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने Jio Gemini Offer को अपग्रेड करते हुए Google के नए Gemini 3 मॉडल को शामिल कर दिया है। और सबसे खास बात, यह सब अब सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं रहेगा। अब सभी Jio Unlimited 5G यूजर्स को18 महीने का Gemini Pro Plan फ्री मिलेगा जिसकी कीमत 35,100 है।