Google Fit app track heart rate, respiratory rate : हार्ट रेट मॉनिटर और अन्य श्वास संबंधी गतिविधी को मांपने के लिए हम स्मार्टवॉच या स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन जल्द ही स्मार्टफोन यूजर सिर्फ फोन के कैमरे से ही अपनी हार्ट रेट और respiratory rate का पता लगा सकेंगे। दरअसल, गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में अनाउंस किया है कि यह फीचर जल्द ही गूगल फिट ऐप पर उपलब्ध होगा और शुरुआत में यह पिक्सल फोन्स पर काम करेगा. आने वाले समय में अन्य एंड्रॉयड यूजर्स भी इसका फायदा उठा सकेंगे.

ब्लॉग पोस्ट में गूगल हेल्थ में हेल्थ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर Shwetak Pate ने बताया है कि यह फीचर्स अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी इस फीचर्स के लिए उन सेंसर्स का इस्तेमाल करेगी, जो स्मार्टफोन में पहले से इनबिल्ट होते हैं जैसे- माइक्रोफोन (microphone), कैमरा (camera) और एक्सेलेरोमीटर (accelerometer)। यह नए हेल्थ पैरामीटर को जांचने में मदद करेगा।

ऐसे करेगा काम
गूगल हेल्थ टीम के सदस्य ने बताया है कि स्मार्टफोन यूजर को अपनी फिंगर सिर्फ कैमरा लेंस पर रखनी होगी। उसके बाद कैमरा खुद जांचेगा कि कितनी तेजी के स्किन का कलर बदल रहा है, जो ब्लड के पंप होने के कारण होता है। ऐसे में वह सारा डाटा इकट्ठा करके एक खास एल्गोरिद्म पर मांपेगी, जिसके बाद यूजर्स का हार्ट रेट (heart rate, respiratory rate) बताएगी। प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बताया है कि इस डाटा को गूगल के डाटा सेंटर्स में मौजूद आपके अकाउंट में रखा जाएगा, जिसे दूसरा कोई नहीं देख पाएगा।

श्वास संबंधी गतिविधी (respiratory rate) को बताने के लिए कंपनी छाती के फुलाव पर भी ध्यान देगी। जैसे कैमरे के सामने खड़े व्यक्ति की सांस लेने पर छाती कितनी फूलती है और छोड़ने पर कितनी अंदर जाती है। इसके बाद वह इस डाटा को एनालाइज करेगी और यूजर्स को जानकारी देगी। यह गणना इतनी तेजी से होगी कि यूजर्स को बहुत ही कम समय में इसकी जानकारी मिल सकेगी। हालांकि यह फीचर्स कितना एक्यूरेट काम करेंगे वह तो इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।