Paris Olympics 2024 Google Doodle: आज से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 के जश्न के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है। आज से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक 2024 के जश्न के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है। पेरिस में इस साल 26 जुलाई 2024 से शुरू हो रहे समर ओलम्पिक 11 अगस्त तक चलेंगे। बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं। दुनियाभर से खिलाड़ी और खेलप्रेमी इन खेलों में शामिल होने फ्रांस में इकट्ठा हुए हैं। इस मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी अपने होमपेज पर दिखने वाले लोगो को बदला है और इसकी जगह एक शानदार डूडल (Doodle) बनाया है। आपको बताते हैं आखिर पेरिस ओलम्पिक खेल के लिए बने Google Doodle में क्या-कुछ है खास…
गूगल डूडल में क्या है खास
गूगल के इस ऐनिमेटेड डूडल में आज से शुरू हो रहे 2024 समर ओलम्पिक खेलों को एक डिजिटल स्काई के साथ दिखाया गया है। इस साल सिटी ऑफ लाइट (City Of Light) कहे जाने वाले पेरिस में नए इनोवेशन और ट्रेडिशन देखने को मिलेगा। क्योंकि ओलंपिक खेलों की ग्रैंड ओपनिंग किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस के ऐतिहासिक सीन में होगी।
गूगल डूडल में खिलाड़ियों को व्हेल, बत्तख आदि के तौर पर दिखाया गया है जो पानी में तैर रहे हैं। किसी के पास बॉलीबॉल तो किसी के पास टेनिस बॉल है।
भारत के 170 एथलीट ले रहे हिस्सा
आपको बता दें कि आज से शरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 200 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। कुल 329 इवेंट ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में आयोजित किए जाएंगे। इस बार चार नए खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है।
बात करें भारत की तो भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 117 खिलाड़ियों का दल फ्रांस की राजधानी पेरिस भेजा है। 70 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। जबकि 47 खिलाड़ी एक या उससे ज्यादा बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं।