Google Doodle Today, Celebrates World Chess Championship Win: गूगल ने आज अपने होमपेज पर शानदार डूडल बनाया है। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने आज खासतौर पर 2024 FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (2024 FIDE World Chess Championship) ग्रैंड फिनाले का जश्न मना रहा है। आज बना गूगल डूडल (Google Doodle) विश्व शतरंज चैंपियनशिप के आखिरी दिन को चिन्हित करता है। बता दें कि सिंगापुर में 25 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच Equarius Hotel Resorts World Sentosa में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया और भारत के गुकेश डोमराजू (Gukesh Domraju) ने मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन (Ding Liren) को बेहतरीन कड़े मुकाबले में मात दी।

होमपेज पर दिख रहे एनिमेटेड गूगल डूडल में Google के सिग्नेचर यलो, रेड, ब्लू और व्हाइट कलर में शतरंज के प्यादों को दिखाया गया है। इस डूडल पर क्लिक करने से यूजर्स एक पेज पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं जिसका टाइटल है ‘Celebrating Chess’

एयरटेल का सरप्राइज! अनलिमिटेड 5G डेटा वाला नया रिचार्ज प्लान लॉन्च, फ्री हॉटस्टार मोबाइल

वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब भारत के पास

बता दें कि कल (12 दिसंबर) की शाम भारत के डी गुकेश ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को हराकर इतिहास रच दिया। 18 साल के डी गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बनकर उभरे हैं और उन्होंने एक बेहद कड़े व नजदीकी मुकाबल में डिंग लिरेन को मात दी। भारत के लिए उनकी जीत ऐतिहासिक है और गुकेश ने अपना नाम इस जीत के साथ इतिहास के पन्नों में दर् करा लिया।

7000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, 12GB तक रैम सपोर्ट

आपको बता दें कि डी गुकेश सिंगापुर में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप के आखिरी गेम में डिंग लिरेन की गलती के बाद सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने। यह गलती तब हुई जब ऐसा लग रहा था कि फाइनल मुकाबला टाईब्रेक होगा। डी गुकेश ने 14 बाजी के मैच की आखिरी क्लासिकल बाजी जीतकर डिंग लिरेन के 6.5 के मुकाबले जरूरी 7.5 अंक के साथ खिताब जीता।

गौर करने वाली बात है कि 2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार दो एशियाई खिलाड़ी विश्व विजेता बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़ें और इस बार कामयाबी हाथ लगी भारत के डी गुकेश के। आपको बता दें कि गूगल ने चैंपियनशिप शुरु होने के मौके पर भी एक डूडल बनाया था। इस डूडल से जुड़ी जानकारी आप इस खबर पर जाकर ले सकते हैं।