Google Doodle Celebrates Markia Telkes: Google ने आज अपने होमपेज पर सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालीं डॉक्टर मारिका टेलकेस (Dr Maria Telkes) की याद में Google Doodle (गूगल डूडल) बनाया है। बता दें कि मारिया टेलकेस का आज (12 दिसंबर, 2022) को 122वां जन्मदिन हैं। सोलर एनर्जी के क्षेत्र में किए गए काम और उपलब्धियों के चलते मारिका टेलकेस को ‘सूरज की रानी’ (The Sun Queen) के नाम से भी जाना जाता है।
Who is Maria Telkes? (The Sun Queen डॉक्टर मारिया टेलकेस हैं कौन?)
डॉक्टर टेलकेस का जन्म साल 1900 में बुडापेस्ट के हंगरी शहर में हुआ था। गूगल डूडल पर दी गई जानकारी मुताबिक, उनका जन्म 11 दिसंबर को हुआ था और उन्हें 1952 में ‘The Society of Women Engineers Achievement Award’ से नवाज़ा गया था।
शिक्षा की बात करें तो डॉक्टर टेलकेस ने बुडापेस्ट की Eotovs Lorand University से फिजिकल केमिस्ट्री की पढ़ाई की और 1920 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने साल 1924 में अपनी PhD पूरी की और इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं।
1937 में ‘सूर्य की रानी’ कही जाने वालीं डॉक्टर टेलकेस अमेरिकी नागरिक बन गईं। और वह प्रतिष्ठित Massachusetts Institute of Technology (MIT) में सोलर एनर्जी कमेटी का हिस्सा भी बनीं। उनके काम को मिली पहचान के बाद उन्हें अमेरिका सरकार ने एक सोलर डिस्टिलर डिवेलप करने के लिए इनवाइट भी किया जो समुद्र के पानी को फ्रेश वॉचटर में बदल देता है। उस समय के इस सबसे बड़े और क्रान्तिकारी खोज को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों द्वारा इस्तेमाल में लाया गया था।
युद्ध के बाद डॉक्टर टेलकेस ने MIT में एक एसोसिएट रिसर्च प्रोफेसर के तौर पर काम किया। साल 1948 में डॉक्टर टेल्केस ने प्राइवेट फंडिंग के साथ अपना एक प्रोजेक्ट शुरू किया और उन्होंने आर्किटेक्ट Eleanor Raymond के साथ मिलकर Dover Sun House बनाया। इस प्रोजेक्ट को दुनियाभर में सराहना और लोकप्रियता मिली और इसे Solar Energy के नाम से जाना गया। उनके नाम से 20 पेटेंट हैं और उन्होंने कई एनर्जी कंपनियों में कंसल्टेंट के तौर पर काम भी किया।
इस सबसे अलावा डॉक्टर मारिया टेलकेस को सोलर ओवन डिजाइन (Solar Oven Design) के लिए भी जाना जाता है। इस प्रोजेक्ट को जाने-माने Ford Foundation से मान्यता मिली और यह एक बड़ी वजह भी है जिसके चलते उन्हें Sun Queen नाम दिया गया ।