साल 2025 में गूगल, ओपनएआई, पर्प्लेक्सिटी समेत कई दूसरी दिग्गज टेक कंपनियों ने अपने AI ब्राउज़र लॉन्च किए। कई कंपनियों ने मौजूदा ब्राउज़र में ही अपने चैटबॉट इंटिग्रेट किए। लेकिन अब गूगल की Chrome टीम ने सभी को चौंकाते हुए नया Gemini-3 पावर्ड Disco ब्राउज़र लॉन्च कर दिया है। इसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह “आधुनिक वेब के लिए ब्राउज़िंग को नए सिरे से परिभाषित करने इरादे से डिज़ाइन किया गया है।”
इंटरनेट ब्राउज़िंग ऑफर करने वाले ट्रेडिशनल ब्राउज़र्स से अलग Google Disco ब्राउज़र GenTabs का इस्तेमाल करता है। जेनटैब्स एक टूल है जो किसी सवाल या प्रॉम्प्ट को इनपुट की तरह लेता है और इससे संबंधित Tabs को खोलता है। इसके बाद आपके सवाल से जुड़ा कस्टम ऐप क्रिएट कर देता है।
iPhone 16 और iPhone 15 के दाम में कटौती, न्यू ईयर से पहले कौन सा आईफोन खरीदें? ये रही Buying Guide
उदाहरण के लिए, अगर आप Disco से ट्रैवल टिप्स देने के लिए कहते हैं तो यह ऑटोमैटिकली एक प्लानर ऐप (planner app) बनाकर दे देगा। इसके अलावा यह उन छात्रों के भी काफी काम आ सकता है जो किसी खास विषय को पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। GenTabs उन्हें जानकारी दिखाने वाला एक ऐप बनाकर देगा और कॉन्सेप्ट को समझने में भी मदद करेगा।
Google Account Update: गूगल अकाउंट और जीमेल से लिंक फोन नंबर कैसे बदलें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
अगर आप यह सोच रहे हैं कि इस तरह के काम AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT, Gemini से भी किया जा सकता है। तो आपको बता दें कि Google Disco इसलिए इन सबसे अलग है क्योंकि यह रियल-टाइम में Gemini 3 का इस्तेमाल करके पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस जेनरेट करता है। और जेमिनी 3 के जरिए आपके ब्राउज़र व चैट हिस्ट्री से जानकारी लेता है। Google का कहना है कि जब Disco किसी ऐप को बना लेता है तो उसे नेचुरल लैंग्वेज प्रॉम्प्ट्स के जरिए फाइन-ट्यून किया जा सकता हैऔर GenTabs भी सोर्स का लिंक भी देता है।
Google का कहना है कि जो लोग Disco को आज़माना चाहते हैं, उन्हें Google Labs पेज से वेटलिस्ट में शामिल होना होगा। और अभी यह ऐप केवल macOS पर उपलब्ध है। टेक दिग्गज ने यह भी जोड़ा कि Disco से आने वाले आइडिया भविष्य में अन्य Google प्रोडक्ट्स में आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि Disco आम जनता के लिए उपलब्ध होगा या नहीं।
