Google Chrome 79 Security and Anti-Phishing Features: गूगल क्रोम (Google Chrome) ने डेटा सिक्युरिटी के लिए नए वर्जन 79 में कई फीचर्स जोड़े हैं। इन फीचर्स में सबसे खास है पासवर्ड चोरी होने पर मिलने वाली चेतावनी। जी हां, अगर गूगल क्रोम में आपका डेटा है और कोई आपका पासवर्ड चोरी कर लेता है या हैक कर लेता है तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए इसकी सूचना दे दी जाएगी। यही नहीं पासवर्ड चोरी होने पर यूजर को तुरंत उसे बदलने की सलाह भी मिलेगी। इसके साथ ही आपको रियल टाइम में फिशिंग प्रोटेक्शन फीचर भी मिल सकता है।
इसको इस तरीके से समझ सकते हैं कि जब भी कोई यूजर क्रोम पर अपनी जानकारी को फीड करेगा मसलन यूजरनेम और पासवर्ड इत्यादि। अब नए फीचर्स के तहत यूजर्स के पासवर्ड या फिर यूजरनेम के चोरी होने पर चेतावनी जारी कर दी जाएगी। यानि की अगर कोई आपके पासवर्ड या यूजरनेम का किसी अन्य संवेदनशील वेबसाइट या एप पर इस्तेमाल करेगा तो इसकी जानकारी आपको तुरंत दे दी जाएगी।
अब सवाल यह है कि यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने लॉग इन के समय को चुना है। यानि कि यूजर्स को लॉग इन के समय यह उपलब्ध करवाया जाएगा। यूजर्स Chrome Settings और Google Services में भी इसे कंट्रोल कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों में इसे सभी क्रोम यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि गूगल इन फीचर्स के लिए ट्राइड और टेस्टेड इंक्रिप्शन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रही है। गौरतलब है कि इंटरनेट ब्राउसर या एप पर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कंपनी का इन फीचर्स को जोड़ना यूजर के लिए काफी राहत भरा साबित हो सकता है।
इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में ज्यादातर लोग गूगल के ब्राउजर गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। हैकर्स बढ़ी ही आसानी से यूजर्स की संवेदनशील जानकारियों को चुरा लेते हैं ऐसे में ये फीचर्स साइबर धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाने में काफी कारगार साबित हो सकते हैं।

