Google Chrome Browser best 5 features for android smartphone: गूगल क्रोम ब्राउजर का मार्केट शेयर शेयर लगभग 70 फीसदी है, जिससे पता चलता है कि भारत में अधिकतर लोग अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन, लैपटॉप और कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्राउजर में ढेर सारे ऐसे फीचर्स, जो हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं। एंड्रॉयड मोबाइल फोन में डाटा सेविंग मोड दिया गया है, जिससे हम इंटरनेट की खपत को कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही खास फीचर्स के बारे में।

गूगल क्रोम ब्राउजर में डाटा सेव मोड ऐसे करें ऑन
गूगल क्रोम ब्राउजर में डाटा सेव मोड दिया गया है, जिससे इंटरनेट की खपत हो कम हो जाती है। इसे एक्टीवेट करने के लिए पहले अपने क्रोम ब्राउजर को ओपेन करें। इसके बाद टॉप राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें। इसके बाद क्रोम की सेटिंग्स में जाएं, जहां आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर लाइट मोड दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको स्क्रीन पर ऑन करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। आप चाहें को क्रोम स्टोर पर जाकर ब्राउजर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गूगल क्रोम को पीडीएफ रीडर इस्तेमाल बनाए
पीडीएफ फाइल या ई-बुक को देखने लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ रीडर डाउनलोड करना पड़ता है। लेकिन, एक तरकीब ऐसी भी है जिससे आप पीडीएफ रीडर डाउनलोड किए बिना भी संबंधित फाइल को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए पीडीएफ फाइल को माउस की सहायता से ड्रैग कर एड्रेस बार तक ले जाएं और छोड़ दें। इसके बाद पीडीएफ फाइल उसमें खुल जाएगी।

क्रोम पर पाएं कैलकुलेशन
गूगल क्रोम पर कैलकुलेटर और कनवर्टर का इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। Calculator या कनवर्टर का प्रयोग करने के लिए आप सीधे सर्च बार में अपने न्यूमैरिक डिजिट टाइप कर दें। मिसाल के तौर पर यदि आपको 4 और 9 को जोड़ना है तो इसके सर्च बार में जाकर सीधे 4+9 टाइप करें। वहीं, अगर आप किलोमीटर को मीटर में बदलना चाहते हैं तो 4 km to m टाइप कर दें, जिससे आपको जवाब मिल जाएगा।

क्रोम पर ढूंढे कंप्यूटर में सेव फाइल
कंप्यूटर में सेव किसी भी फाइल को ढूंढना हो तो उसे माई कंप्यूटर खोलना पड़ता है, जहां से ड्राइव और फोल्डर तक पहुंचना होता है। यही काम गूगल क्रोम पर आप सीधे कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को एड्रेस बार में file:///C:/ टाइप करना होगा। इसमें सी ड्राइव की जगह आप किसी भी विशेष ड्राइव को रख सकते हैं। इसके बाद एंटर पर क्लिक करें, जिसके बाद मौजूदा ड्राइव खुल जाएगी।