Google to introduce QR-based login for Gmail: गूगल अपनी ईमेल सर्विस Gmail को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाने के इरादे से लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। अब पता चला है कि टेक दिग्गज टेक्स्ट-बेस्ड पासवर्ड की जगह एक नया वेरिफिकेशन सिस्टम ला सकता है। जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google अब जीमेल में QR Code देने के चलते SMS ऑथेंटिफिकेशन कोड सिस्टम खत्म कर सकता है।

Forbes की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में ‘गूगल इनसाइडर्स के साथ बातचीत’ का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि टेक दिग्गज इसी साल कभी भी जीमेल के लिए SMS-बेस्ड ऑथेंटिकेशन तरीके को खत्म क देगी।

Apple iPhone 17 Series: लॉन्च से पहले लीक हुईं ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज की फोटोज, बदल जाएगा कैमरा, जानें क्या-कुछ खास

CNET को दिए एक बयान में गूगल में सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पब्लिक रिलेशंस हेड Ross Richendrfer ने इस बदलाव की पुष्टि की है। और कहा कि टेक दिग्गज यूजर्स से फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए QR Code स्कैन करने को कहेगी। बता दें कि SMS के जरिए मौजूदा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की तुलना में वेरिफिकेशन का यह तरीका ज्यादा सुरक्षित है। अभी टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन के दौरान यूजर्स को पासवर्ड एंटर के बाद एक कोड टाइप करना होता है।

Jio Cricket Data Pack: 3 महीने के लिए फ्री मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, सारे क्रिकेट मैच की Free Live Streaming

बता दें कि ऑनलाइन स्कैमर्स अब पहले से काफी चालाक हो गए हैं और हर दिन लोगों को ठगने के लिए एक नई स्कीम के साथ आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि गूगल अब सेंधमारी के इस पॉइन्ट पर नेटवर्क ऑपरेटर् को अलग करना चाहता है। टेक दिग्गज का कहना है कि फ्रॉडस्टर्स पिछले काफी समय से सिम-स्वैपिंग (SIM-Swapping) और एक नए तरह के स्कैम ‘traffic pumping’ मका इस्तेमाल कर रहे हैं। इन तरीकों में ये ऑनलाइन स्कैमर्स बड़ी संख्या में उन नंबर पर SMS भेजने के लिए ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स का इस्तेमाल करते हैं जो उनके कंट्रोल में होते हैं और जब ये मैसेज डिलीवर होते हैं तो उन्हें पैसा मिल जाता है।

गौर करने वाली बात है कि SMS-बेस्ड ऑथेंटिकेशन खत्म करने वाली Google पहली कंपनी नहीं है। पिछले कुछ सालों में X (Twitter), Signal, Apple और Microsoft ने ज्यादा सिक्यॉर ऑप्शन के चलते SMS-बेस्ड ऑथेंटिफिकेशन को खत्म किया है।