गूगल अपने वॉइस-इनेबल्ड डिजिटल असिस्टेंट Google Assistant को हटाने की तैयारी कर रहा है। गूगल की तैयारी इस वॉइस असिस्टेंट की जगह एआई-पावर्ड Gemini को लाने की है। पिछले एक साल से ज़्यादा समय तक, Google ने उन यूजर्स को पुराने वर्चुअल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पसंद करते थे, उन्हें बस एक सिंपल टॉगल (toggle) के जरिए इसे ऑन करने का ऑप्शन दिया था।

लेकिन अब बहुत कम दिन बचे हैं क्योंकि Google ‘Digital assistants from Google’ वाले विकल्प को Assistant और Gemini की सेटिंग्स पेज से हटाने पर काम कर रहा है।

Smart TV से फोन कनेक्ट कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस, खेल पाएंगे मोबाइल गेम्स

Android Authority की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Android के लिए Gemini के लेटेस्ट वर्ज़न में एक नया कोड लाइन जोड़ा गया है जो यह पुष्टि करता है कि यूजर्स को जल्द ही Gemini से Google Assistant पर स्विच करने का विकल्प नहीं मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों में टेक दिग्गज ने कई सारे ऐसे फीचर्स Gemini में दिए हैं जो पहले सिर्फ Assistant के लिए ही उपलब्ध थे। इसका मतलब है कि AI-पावर्ड असिस्टेंट अब वो सबकुछ कर सकता है जो पहले सिर्फ गूगल असिस्टेंट ही कर सकता था।

iPhone के बिना चलाएं WhatsApp, लॉन्च हुआ नया Apple Watch ऐप, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान!

रिपोर्ट से पता चलता है कि Google, जेमिनी के लिए एक नया प्रोसेसिंग ऐनिमेशन तैयार कर रहा है जो तब दिखाई देगा जब यह आपकी क्वेरीज पर काम करेगा। इसके अलावा, जब आप Gemini को लंबा मैसेज भेजते हैं तो पूरा टेक्स्ट चैट इंटरफेस में दिखता है। आने वाले दिनों में Google इसमें ऐसे बटन जोड़ सकता है, जिनसे यूजर्स अपने लंबे मैसेज को एक्सपैंड या कॉलेप्स (Expand/Collapse) कर सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे Gemini के वेब वर्ज़न में होता है। इसके अलावा, एक ‘Jump to bottom’ बटन भी जोड़ा जा सकता है जो नाम के मुताबिक आपको सीधे कन्वर्सेशन के नीचे ले जाएगा।

इसके अलावा, Google Gemini को एक नया विज़ुअल लुक देने की भी योजना बना रहा है। इसमें एक Instagram-जैसा स्क्रॉल करने वाला प्रॉम्प्ट फ़ीड, एक वेलकम मैसेज और Create Image व Deep Research जैसे टूल्स के शॉर्टकट्स शामिल होंगे।