गूगल ने भारत में अपना लेटेस्ट और किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान Google AI Plus लॉन्च कर दिया है। दिग्गज टेक कंपनी अभी तक यूजर्स के लिए फ्री टियर के अलावा Google AI Pro और Google AI Ultra प्लान ऑफर करती थी। दूसरे बेनेफिट्स के अलावा, गूगल एआई प्लस प्लान में यूजर्स को Nano Banana Pro का एक्सेस भी मिलता है। नैनो बनाना प्रो लेटेस्ट Gemini 3 Pro मॉडल द्वारा पावर्ड है।

इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को हर महीने 200 AI क्रेडिट भी मिलते हैं जिन्हें Flow और Whisk ऐप्स पर वीडियो और कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल एआई प्लस प्लान के साथ आपको Gmail, Docs, और Photos जैसे आपके रोजमर्रा के ऐप्स में भी आपको AI का मैजिक देखने को मिलेगा।

Microsoft का बड़ा ऐलान: भारत में AI और क्लाउड क्षमता बढ़ाने के लिए टेक कपनी करेगी 17.5 बिलियन डॉलर का निवेश

Google AI Plus Plan Price

नए गूगल एआई प्लस प्लान में ग्राहकों को Gemini App में अब तक के सबसे पावरफुल Gemini 3 Pro मॉडल का एक्सेस मिलता है। इसकी कीमत 6 महीनों के लिए 199 रुपये रखी गई है। 6 महीने बाद कीमत बढ़कर 399 रुपये हो जाएगी। यूजर्स को दूसरे एआई टूल्स जैसे Deep Research के लिए हाई यूसेज लिमिट मिलेंगी। कंपनी के Gemini 3 Pro पावर्ड Nano Banana Pro टेक्स्ड-बेस्ड इमेज जेनरेशन और एडिटिंग के लिए भी यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, यह Whisk और Flow ऐप्स के लिए हर महीने 200 AI क्रेडिट ऑफर करता है जो वीडियो और दूसरे कॉन्टेन्ट को बनाने के लिए Veo 3.1 Fast AI मॉडल का इस्तेमाल करते हैं।

कौन है नील मोहन? TIME मैगजीन ने दिया सीईओ ऑफ द ईयर का खिताब, उत्तर प्रदेश से है गहरा नाता, जानें नेट वर्थ

गूगल के नए AI Plus प्लान के जरिए सब्सक्राइबर्स NotebookLM के Audio Overviews टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा रिसर्च और राइटिंग असिस्टेंट भी मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि फ्री यूजर्स को सिर्फ रिसर्च और राइटिंग टूल्स का ही एक्सेस मिलता है। इस प्लान में एक और फीचर- Gemini की AI क्षमताओं का Gmail, Google Docs और Google Vids में इंटीग्रेशन है। इसके अलावा, यूजर्स को Google Photos, Google Drive और Gmail के लिए 200GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी।

आपको बता दें कि Google AI Pro प्लान की कीमत 1950 रुपये और AI Ultra प्लान की कीमत 24,500 रुपये है। प्रो प्लान में वीडियो जेनरेशन के लिए 1000 AI क्रेडिट्स जबकि Ultra टियर प्लान में 25000 AI क्रेडिट्स मिलते हैं। इन प्लान में Gemini Code असिस्ट और Gemini CLI एक्सेस भी है। इसके अलावा 2TB व 30TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलती है।

गूगल एआई प्लस प्लान को OpenAI के ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन से टक्कर मिलेगी जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है। दोनों में यूजर्स को एकजैसे फायदे मिलते हैं लेकिन ओपनएआई क्लाउड स्टरेज ऑफर नहीं करती है।