Google agrees restores Indian apps on Play Store: गूगल अपने प्ले स्टोर से हटाए गए भारतीय ऐप्स (Indian Apps) को फिर बहाल करने के लिए सहमत हो गया है। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार (5 मार्च 2024) को यह जानकारी देते हुए कहा कि विवादास्पद भुगतान के मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करेंगे।

गूगल और प्रभावित स्टार्टअप कंपनियों ने सोमवार (4 मार्च 2023) को सरकार के साथ कई दौर की चर्चा की थी। इसके बाद गूगल ने हटाए गए ऐप को बहाल करने पर सहमति जताई।

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि गूगल और स्टार्टअप कम्युनिटी आने वाले महीनों में एक लॉन्ग-टर्म समाधान तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’