Google 3D Animals: क्या आप भी एनीमल लवर हैं, यदि हां तो आपको Google का गूगल 3डी फीचर जरूर पसंद आएगा। Coronavirus in India के चलते लॉकडाउन में सभी लोग घर में हैं, ऐसे में कुछ लोग मूवी देख रहे है तो वहीं कुछ गूगल के इस फीचर को ट्राई कर रहे हैं। Google का यह फीचर आपको आपके पसंदीदा जानवर को 3डी अवतार में दिखाता है। आप में से कुछ लोग पहले इसे ट्राई कर चुके होंगे लेकिन आप में से अब भी कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया होगा।
अगर आप भी Google के इस खास फीचर को पहली बार ट्राई करने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में हम आज आपको पांच ऐसे जरूरी टिप्स बताएंगे जो आपको इस फीचर के इस्तेमाल करने से पहले पता होनी चाहिए ताकि आप इन्हें फॉलो कर सकें।
Google 3D animals: 5 जरूरी बातें
क्या आपका फोन इस फीचर को करता है सपोर्ट: जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि सभी फोन गूगल 3डी एनीमल फीचर को सपोर्ट नहीं करते हैं। यदि यह फीचर आपके फोन में काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह आपके फोन के साथ कंपैटिबल नहीं है।
अगर आपका स्मार्टफोन गूगल एआरकोर सपोर्ट करता होगा तो ही आप अपने बेडरूम या लिविंग रूम में एआर एनीमल को देखने का लुत्फ उठा पाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि लेटेस्ट iOS और Android स्मार्टफोन इस फीचर के साथ कंपैटिबल हैं।
कौन-कौन से एनीमल करते हैं सपोर्ट: जब सबसे पहले गूगल ने अपने 3डी एनीमल फीचर को पेश किया था तब यह केवल चुनिदां जानवरों के ही 3डी अवतार को दर्शाता था। लेकिन अब इस लिस्ट में कई जानवरों के नाम जुड़ गए हैं।
इस लिस्ट में टाइगर, एलीगेटर, ब्राउन बियर, बिल्ली, डक, जायंट पांडा, सांप, टर्टल, शेर, घोड़ा, ऑक्टोपस, शार्क, चीता, कुत्ता,ईगल, बकरा, भेड़िया, Angler fish, Emperor penguin, Hedgehog, Macaw और Shetland pony जैसे जानवरों का नाम शामिल है। एनीमल के अलावा यूजर इस फीचर की मदद से कुछ ग्रह जैसे कि Mars, Earth, Pluto आदि का भी 3डी अवतार में देख सकते हैं।
ओपन स्पेस में करें इस्तेमाल: बेस्ट रिजल्ट के लिए इस फीचर को ओपन स्पेस में इस्तेमाल करें ताकी स्पेस में एआर एनीमल फिट हो सके। गौर करने वाली बात यह है कि ये खास फीचर क्लोस्ड स्पेस में काम नहीं करता, बेस्ट रिजल्ट के लिए ओपन स्पेस इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
फीचर के इस्तेमाल के लिए सही ब्राउजर को करें यूज: गूगल 3डी एनीमल सभी ब्राउजर में काम नहीं करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर गूगल क्रोम में ही काम करता है ना की गूगल ऐप में। एक बात जो विशेष रूप से ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल स्मार्टफोन में ही किया जा सकता है या कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर काम नहीं करता है।
How to use Google 3D animals
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम खोलें और इसके बाद आप जिस भी जानवर का 3डी अवतार देखना चाहते हैं उसका नाम टाइप करकें सर्च करें।
एंटर करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर व्यू इन 3डी (View in 3D) ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पेज़ खुलने में थोड़ा समय लेगा, साथ ही एआर एनीमल को आपके स्पेस में लाने के लिए यह आपके फोन के कैमरा का इस्तेमाल करेगा।
इसके बाद अपने फोन को एक कोने से दूसरे कोने की तरफ रोटेट करें। गौर करने वाली बात यह है कि आप जिस भी जानवर का 3डी अवतार देख रहे हैं वह कुछ सेकेंड बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।
Vodafone Idea: यूजर्स को तगड़ा झटका, अब सिर्फ इन सर्किल्स में ही मिलेगा डबल डेटा ऑफर
BSNL यूजर्स का फायदा, इन प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा Amazon Prime

