स्मार्ट एक्सेसरीज बनाने वाले ब्रैंड्स हर दिन बाजार में नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। Gizmore ने भारत में अपनी नई Prime Smartwatch से पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा Promate Torq-10 पावर बैंक और VINGAJOY BLACK BT-005 Punch Series ईयरबड्स भी देश में लॉन्च हुए हैं। हम आपको बता रहे हैं भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाले टॉप-नए स्मार्ट गैजेट्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Gizmore Prime Smartwatch
देश में स्मार्ट एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Gizmore ने अपनी नई स्मार्टवॉच से पर्दा उठा दिया है। नई Gizmore Prime स्मार्टवॉच में 1.45 इंच हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टवॉच को बनाने में Zinc अलॉय मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है। और टेक्स्चर्ड लेदर स्ट्रैप के साथ आती है। गिज़मोर प्राइम की बिक्री 29 जून से फ्लिपकार्ट और Gizmore.in पर शुरू होगी। इस वॉच को 1,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि लॉन्च ऑफर के बाद यह वॉच 2,499 रुपये की रेगुलर कीमत पर मिलेगी।
प्राइम स्मार्टवॉच में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है जो 412 x 412पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले क्लाइड-बेस्ड वॉच फेस सपोर्ट करती है। इस वॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, Spo2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, हाइड्रेशन अलर्ट सिस्टम, मेन्स्ट्रुअल ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंट है।
Gizmore PRIME स्मार्टवॉच हिंदी लैग्वेज सपोर्ट करती है। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा Alexa और Siri जैसे वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है। स्मार्टफोन के साथ बेहतर इंटिग्रेशन के लिए यह वॉच आसानी से Co FIT ऐप से कनेक्ट हो जाती है।
Promate Torq-10 Power Bank
Promate ने भारत में अपना नया पावर बैंक Torq 10 लॉन्च कर दिया है। 20W पावर डिलीवरी और Quick charge 3.0 पोर्ट के साथ आने वाला यह पावरफुल पावर बैंक है। प्रोमेट ने इस पावर बैंक को बिल्ट-इन किकस्टैंड और स्लिम व कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। प्रोमेट के इस पावर बैंक को देश में 1819 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसे ऐमजॉन इंडिया और देशभर के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Torq 10 पावर बैंक में एलईडी डिस्प्ले दी गई है। इस पावर बैंक को 10000mAh बैटरी क्षमता के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Promate Torq-10 आईफोन, टैबलेट और ऐंड्रॉयड डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
VINGAJOY BLACK BT-005 Punch Series
विंगाजॉय ने अपना नया ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिया है। नए VINGAJOY BLACK BT-005 Punch Series को देश में 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें क्रिस्टल क्लियर HD साउंड मिलने का दावा कंपनी ने किया है। पंच सीरीज ईयरबड्स से हाई-डेफिनिशन साउंड क्वॉलिटी के साथ बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने का दावा है।
VINGAJOY BLACK BT-005 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे यूज करने में दिक्कत ना हो। यूजर्स आसानी से म्यूजिक पॉज कर सकते हैं। कॉल उठाने के अलावा रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही सीरी या गूगल असिस्टेंट जैसे वॉइस असिस्टेंट एक्टिवेट कर सकते हैं।