Gionee P50 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। जियोनी के इस फोन में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरे मिलती है। जियोनी पी50 प्रो में डिस्प्ले पर आईफोन जैसी एक चौंड़ी नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा स्थित है। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। आइये आपको बताते हैं जियोनी पी50 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Gionee P50 Pro price
चीन में जियोनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी नए जियोनी पी50 की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर फोन को लिस्ट कर दिया गया है। इसके मुताबिक, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले जियोनी पी50 प्रो की कीमत 659 CNY (करीब 7,600 रुपये), 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 739 यूरो (करीब 8,600 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 759 यूरो (करीब 8,80 रुपये) है। यह फोन ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है।
Gionee P50 Pro specifications
लिस्टिंग के अनुसार, जियोनी पी50 प्रो में सेल्फी और वीडियो और कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो कैप्सूल जैसे रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ मिलता है। Huawei P50 Pro में भी इसी तरह की रियर कैमरा डिजाइन देखी गई थी। रियर कैमरा एचडी नाइट शॉट, मैक्रो शॉट और पोर्ट्रेट ब्यूटी लेंस सपोर्ट करता है।
जियोनी पी50 प्रो में 6.517 इंच फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले पर ऐप्पल आईफोन 13 जैसी एक चौंड़ी नॉच दी गई है जो सेल्फी कैमरे के साथ मिलती है। हैंडसेट में मल्टी-कोर प्रोसेसर है लेकिन नाम की जानकारी अभी है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम और 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए जियोनी पी50 प्रो में 4G LTE, OTG, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जियोनी पी50 प्रो में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस)सपोर्ट वाले फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165×77.3×8.9 मिलीमीटर और वजन 211 ग्राम है।