Gionee M30 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Gionee ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन जियोनी एम30 को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये मिड-रेंज़ सेगमेंट का फोन है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट जियोनी स्मार्टफोन में 10,000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है। आइए आपको इस स्मार्टफोन के अन्य खास फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Gionee M30 Specifications
डिस्प्ले: जियोनी एम30 स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन (720×1,440 पिक्सल) है।
Gionee M30 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 10,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्च चार्जिंग सपोर्ट भी करती है।
कनेक्टिविटी: सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को ज़गह मिली है। फोन में एक्सट्रा सिक्योरिटी के लिए डेडिकेटेड एनक्रिप्शन चिप का भी इस्तेमाल हुआ है। बता दें की फोन में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।
Gionee M30 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा।
Gionee M30 Price
इस फोन का केवल एक ही कलर वेरिएंट उतारा गया है ब्लैक लेकिन यह लेदर फिनिश के साथ आता है। इस Gionee Smartphone के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,000 रुपये) है।
BSNL दे रही 5GB फ्री डेटा, इन यूजर्स को होगा फायदा
Jio IPL 2020: जियो के 2 नए प्लान्स, डेटा के साथ फ्री में उठा सकेंगे क्रिकेट का मज़ा

