Gionee F3 Pro Launched: Gionee ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ3 प्रो लॉन्च कर दिया है। Gionee F3 Pro कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसे iPhone Pro Series जैसी डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है। जियोनी एफ3 प्रो में 6.5 इंच डिस्प्ले, 21 मेगापिक्सल रियर सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए जियोनी एफ3 प्रो की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Gionee F3 Pro Specifications
नए आईफोन मॉडल की तरह जियोनी एफ3 प्रो स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम बॉडी के साथ आता है। फोन के कैमरा लेआउट को देखकर आपको iPhone Pro Series की याद आ जाएगी। हालांकि, जियोनी के फोन में डिस्प्ले पर मिलने वाली नॉच, आईफोन में दी गई नॉच की तुलना में थोड़ी छोटी है।
2021 में आया शाओमी मी 11 अल्ट्रा की तरह ही नए जियो एफ3 प्रो में कैमरे की दायीं तरफ एक सेकंडरी डिस्प्ले दी गई है। इस सेकंडरी स्क्रीन के साथ यूजर्स ना केवल टाइम देख सकते हैं बल्कि नोटिफिकेशन और कॉल अलर्ट भी पा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जियो एफ3 प्रो स्मार्टफोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। बड़ी डिस्प्ले के अलावा फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
जियोनी के इस हैंडसेट में Unisoc T610 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड ओएस के साथ आता है।
Gionee F3 Pro में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कैमरा दिया गया है। जियोनी ने इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Gionee F3 Pro Price
Gionee F3 Pro स्मार्टफोन को 1399 चीनी युआन (करीब 16,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।