मारी जॉर्ज जीन मेलिस को लोग Georges Méliès के नाम से जानते हैं। Georges Méliès वो इंसान हैं जिन्होंने सिनेमा के शुरुआती दिनों में कई टेक्निकल और नेरेटिव डिवेलपमेंट किए थे। Georges Méliès को फिल्मों में उनके द्वारा दिए जाने वाले स्पेशल इफेक्ट्स, टाइम लेप्स फॉटोग्राफी, डिसोल्वस और हैंड पेंटेड कलर्स के लिए जाना जाता था। फ्रांस के इस महान जादूगर और फिल्म निर्देशक Georges Méliès को श्रद्धांजलि देने के लिए गूगल ने उनका डूडल बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ जब गूगल ने किसी को सम्मान देने के लिए उसका 360 डिग्री वीआर गूगल डूडल बनाया है। इस डूडल में एक जादूगर को दिखाया गया है जो कि स्टेज शो करता हुआ नए-नए जादू दिखा रहा है। यह डूडल देखने में बहुत ही आकर्षक है।
यह डूडल 1902 में आई Georges Méliès की साइलेंट मूवी ‘ए ट्रिप टू द मून’ से प्रभावित है। ‘ए ट्रिप टू द मून’ मेलिस की डिजिटल पैक्ड मूवी है जिसमें Georges Méliès ने हर प्रकार के नए-नए चरित्रों को काम दिया है। बता दें कि Georges Méliès का जन्म पेरिस में 8 दिसंबर, 1853 को हुआ था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Georges Méliès ने अपने भाई के साथ मिलकर अपना पारिवारिक जूतों का बिजनेस करने में हाथ बंटाया। बिजनेस में रहते हुए Georges Méliès ने सिलाई करना सीखा। तीन साल के बाद Georges Méliès को लंदन में एक क्लर्क की नौकरी के लिए भेज दिया गया। इसके बाद उन्होंने इजिप्टियन हॉल जाना शुरू किया जो कि लंदन के जादूगर जॉन नेविल मास्केलिन द्वारा चलाया जाता था। यहां रोज जाते-जाते मेलिस के अंदर स्टेज मेजिक के लिए पेशन जगा। इसके बाद Georges Méliès 1885 में वापस पेरिस आ गए।
पेरिस आकर उनके अंदर पेंटिंग की पढ़ाई करने की इच्छा जगी। हालांकि मेलिस के पिता ने एक आर्टिस्ट बनने के लिए उन्हें आर्थिक तौर पर समर्थन देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण अपनी फैक्टरी में रहकर वे मशीन के सुपरवाइज़िंग के काम में लग गए। मेलिस भले ही फैक्टरी में काम कर रहे थे लेकिन स्टेज मेजिक के प्रति उनका पेशन कभी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने स्टेज मेजिक सीखा और अपनी इच्छा को पूरा भी किया। स्टेज मेजिक के अलावा एक फिल्म निर्देशक के तौर पर मेलिस ने 1896 से 1912 के बीच तकरीबन 520 फिल्में बनाईं। इन फिल्मों में ट्रिक फिल्में, फैंटसी, कॉमेडी, विज्ञापन, सैटायर, कॉस्ट्यूम ड्रामा, इरॉटिक फिल्में, मेलोड्रामा जैसे जॉनर शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मेलिस काफी कामयाब व्यक्ति रहे थे। 21 जनवरी, 1938 को पेरिस में 84 साल की उम्र में जॉज मेलिस का निधन हो गया।