Garena Free Fire Redeem Code, 16 August 2024: Garena Free Fire MAX, बेहद पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire का एडवांस्ड वर्जन है। दुनियाभर के गेमिंग लवर्स के बीच नया गेम अब हिट है। अपने शानदार गेमप्ले और जबरदस्त विजुअल्स के चलते Garena Free Fire MAX गेम अपने प्लेयर्स को डेली अपडेट, चैलेंज और स्पेशल इन-गेम इवेंट्स से अपडेट कखता है। इस गेम की सबसे मजेदार बात है कि प्लेयर्स के लिए हर दिन नए रिडीम कोड्स (New Redeem Codes) रिलीज किए जाते हैं। इन कोड्स के साथ प्लेयर्स स्किन (Skins), Weapons, Diamonds जैसे एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स अनलॉक कर सकते हैं।

गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स क्या होते हैं? What are Garena Free Fire MAX Redeem Codes?

रिडीम कोड्स, स्पेशल एल्फान्यूमेरिक कॉम्बिनेशन होते हैं जिन्हें Garena द्वारा रिलीज किया जाता है। प्लेयर्स इन कोड्स के साथ इन-गेम आइटम को क्लेम कर सकते हैं। ये कोड्स टाइम-सेंसिटिव और लिमिटेड यूजेज के लिए होते हैं और 24 घंटे से कम समय के लिए उपलब्ध होते हैं। इसके लिए हर दिन 500 यूजेज की कैपिंग भी होती है। इस लिमिट के चलते ही प्लेयर्स को तेजी से इन्हें इस्तेमाल करना होता है ताकि वे रिवॉर्ड्स को सिक्यॉर कर सकें जिसे उनका गेमिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

Vijay Sales Mega Freedom Sale में धमाकेदार ऑफर्स, OnePlus 12R, iPhone 15 पर जबरदस्त डील, चेक करें प्राइस

16 अगस्त, 2024 के लिए रिडीम कोड्स:Redeem Codes for August 16, 2024

आज के लिए जारी किए गए रिडीम कोड की फुल लिस्ट: full list of redeem codes for today

HBG48P7T6R5E
FFBCLQ6S7W25
ZY5K2HR89FV3
FFBCT7P7N2P4
GYXKT8U9WF8J
FFM5LE4H5Z8S
JJCM4D8ZQP9V
KLLPDJHDDBJD
A4GRED445T6Y

बता दें कि इनमें से हर कोड यूज करने पर एक अलग रिवर्ड अनलॉक होता है। इसलिए बेहतर है कि कोड एक्सपायर होने या यूजेज लिमिट पूरा होने से पहले आप जितना जल्दी हो सके इन्हें रिडीम कर लें।

गरेना फ्री फायर मैक्स कोड्स को कैसे करें रिडीम: How to Redeem Garena Free Fire MAX Codes?

कोड रिडीम करने का तरीका बेहद आसान है, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

-सबसे पहले Garena Free Fire MAX की आधिकारिक रिवॉर्ड रिडेम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/ पर जाएं।

-इसके बाद (Google, Facebook, Apple ID आदि) का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। ध्यान रहे कि उसी अकाउंट के साथ लॉगइन करें जिसमें आप रिवॉर्ड्स क्रेडिट चाहते हों।

-लॉगइन करने के बाद साइट पर दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में दिखने वाले रिडीम कोड को एंटर करें।

-इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करें और रिडेम्प्शन प्रोसेस को पूरा कर लें।

-सफल रिडेम्प्शन के बाद, ये रिवॉर्ड डायरेक्ट आपके इन-गेम अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे। अब आप अपनी इन्वेंटरी में इन रिवॉर्ड्स को एक्सेस करके अगले बैटल में फायदा लेने के लिए यूज कर सकते हैं।