instax mini 12 Launched in India: Fujifilm ने अपनी Instax Series में नया इंस्टेंट कैमरा लॉन्च कर दिया है। नया Instax Mini 12 एक बजट कैमरा है और यूजर्स फोटो क्लिक करने के तुरंत बाद प्रिंट कर सकते हैं। लेटेस्ट इंस्टैक्स मिनी 12 पॉप्युलर इंस्टैक्स मिनी 11 कैमरे का अपग्रेड है। नया मिनी 12 कैमरा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो क्लोज-अप शॉट और सेल्फी लेते हैं। यह कैमरा पर्पल, ब्लू, पिंक, मिंट और व्हाइट कलर में आता है। जानें नए मिनी 12 कैमरे की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Instax Mini 12 कैमरा ‘Automatic Exposure’ फंक्शन के साथ आता है जो शटर प्रेस होने पर ऑटोमैटिकल लाइट डिटेक्ट कर लेता है। और शटर स्पीड व फ्लैश लेवल को जरूरत के मुताबिक ऑप्टिमाइज़ कर देता है। अगर आप अलग-अलग सिचुएशन खासतौर पर आउटडोर और कम रोशनी वाली जगहें (जहां बैकग्राउंड और सब्जेक्ट अलग होते हैं) वहां फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं तो यह फीचर काफी मदद करेगा।
Instax Mini 12 Camera Features
Instax Mini 12 कैमरा एक क्लोज-अप मोड के साथ आता है और इसे एक बार लेंस रोटेट करके ऐक्टिवेट किया जा सकता है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है इस मोड से क्लोज-अप शॉट और सेल्फी लेने में मदद मिलती है।
इंस्टैक्स सीरीज में यह कंपनी का पहला एंट्री-लेवल कैमरा है जो ऐक्चुल प्रिंटआउट एरिया को मैच करने के लिए व्यूफाइंडर के फील्ड ऑफ व्यू को एडजस्ट करता है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो आप लेंस के पास मौजूद ‘Selfie Mirror’ को क्लिक करके के दौरान फोटो के कंपोजीशन को चेक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Fujifilm का कहना है कि इंस्टैक्स मिनी 12 से सिर्फ 5 सेकंड में फोटो प्रिंट हो जाती है। और प्रिंटेड फोटो पर इमेज के पूरी तरह से दिखने में करीब 90 सेकंड लगते हैं। यह इंस्टेंट कैमरा ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, नाइका और इंस्टैक्स की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस कैमरे को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।