एच-1बी वीजा से जुड़े हालिया विवाद ने अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों को अपने कर्मचारियों की पॉलिसी पर फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है। नए एच-1बी वीजा आवेदकों के लिए लागू किया गया नया शुल्क अधिकतर संगठनों को स्थानीय प्रतिभाओं पर विचार करने के लिए मजबूर कर सकता है, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट और अन्य बड़ी टेक कंपनियों की तरह गूगल को भी मौजूदा एच-1बी वीजा धारक कर्मचारियों के आवेदनों को रिन्यू करना पड़ रहा है, इस प्रक्रिया से कुछ टेक भूमिकाओं की सैलरी की सामने आई है।

बिजनेस इनसाइडर द्वारा शेयर किए गए वर्क वीजा आवेदनों के हालिया विश्लेषण से पता चला है कि गूगल के कर्मचारी वास्तव में कितना कमाते हैं, जिससे विभिन्न भूमिकाओं में बेसिक सैलरी की डिटेल मिलती है। अमेरिकी श्रम विभाग में दायर आधिकारिक एच-1बी वीजा आवेदनों से प्राप्त वेतन आंकड़े, गूगल में विशिष्ट पदों के लिए विदेशी कर्मचारियों को दिए जाने वाले बेस पे को दर्शाते हैं। हालांकि ये आंकड़े प्रदर्शन बोनस, स्टॉक विकल्प या अन्य आकर्षक लाभों जैसे अतिरिक्त प्रकार के पारिश्रमिक को शामिल नहीं करते हैं लेकिन ये कंपनी के सैलरी स्ट्रक्चर की एक बुनियादी समझ प्रदान करते हैं।

AI का कमाल! ChatGPT ने महिला को जिताए ₹1.25 करोड़, फिर कर डाला ऐसा काम कि सब रह गए हैरान

H-1B वीजा डेटा से Google में सैलरी का क्या पता चलता है?

वेतन डेटा का खुलासा Google द्वारा अपने टेक कर्मचारियों, शुरुआती स्तर के इंजीनियरों से लेकर अनुभवी लीडर्स तक को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाता है। डेटा स्पष्ट करता है कि वेतन, पद, वरिष्ठता के स्तर और भूमिका की विशिष्ट नेचर के आधार पर काफी भिन्न होता है।

घाघरा चोली और ज्वेलरी में कैसी दिखेंगी आप? Nano Banana AI से चुटकियों में बनाएं अपना गरबा लुक

एच-1बी वीजा वेतन डेटा का विवरण (H-1B visa salary data breakdown)

पदवेतन सीमा
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer)$400,000 तक (₹3.35 करोड़ तक)
इंजीनियरिंग मैनेजर (Engineering Manager)$1,000,000 तक (₹8.87 करोड़ तक)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर, L7 (Software Engineer, L7)$200,000 – $300,000 (₹1.77 – ₹2.66 करोड़)
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Senior Software Engineer)$300,000+ (₹2.66 करोड़ से ज्यादा)
यूएक्स डिजाइनर (UX Designer)$190,000 – $220,000 (₹1.68 – ₹1.95 करोड़)
रिसर्च साइंटिस्ट (Research Scientist)$180,000 – $260,000 (₹1.59 – ₹2.30 करोड़)
प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager)$250,000 – $320,000 (₹2.21 – ₹2.83 करोड़)
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)$160,000 – $220,000 (₹1.41 – ₹1.95 करोड़)
टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर (Technical Program Manager)$190,000 – $250,000 (₹1.68 – ₹2.21 करोड़)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर, L6 (Software Engineer, L6)$180,000 – $220,000 (₹1.59 – ₹1.95 करोड़)
हार्डवेयर इंजीनियर (Hardware Engineer)$180,000 – $230,000 (₹1.59 – ₹2.04 करोड़)
क्लाउड आर्किटेक्ट (Cloud Architect)$170,000 – $210,000 (₹1.50 – ₹1.86 करोड़)