Friendship Day 2024 Wishes Images, Quotes, Shayari: अगस्त महीने के पहले रविवार को दोस्ती के दिन यानी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) के तौर पर सेलिब्रेटि किया जाता है। अगस्त का पहला रविवार इस बार 4 अगस्त 2024 को है। देश-दुनिया में इस दिन को लोग अपन दोस्ती जाहिर करने के लिए मनाते हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन लोग ग्रीटिंग कार्ड, डिजिटल कार्ड्स, मैसेज और तोहफे भेजकर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। अब जबकि जमाना सोशल मीडिया का है ऐसे में सेलिब्रेशन भी डिजिटल हो चला है। दोस्ती के इस दिन को फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर सेलिब्रेट करते हैं और जमकर इमेज, कोट्स और मैसेज भेजकर बधाई देते हैं। इसके अलावा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी शेयर करते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ खास और स्पेशल मैसेजेज,इमेज और कोट्स के बारे में जिन्हें आप इस खास दिन पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

अविश्वसनीय! Apple iPhone 15 Plus पर सबसे बड़ा ऑफर, 17000 से कम में ऐसे आपका हो सकता है यह आईफोन, ये रही धमाकेदार डील

Friendship Day 2024 Wishes for WhatsApp, Instagram, Facebook 

1.सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

2.शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

3.किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

4.एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

5.मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर।
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं,
एक मुराद पूरी ना होने पर।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024

6.Friendship is a priceless gift,
That cannot be bought or sold.
But the value is far greater,
Than a mountain of gold.
Happy Friendship Day

Happy Friendship Day 2024 Wishes Images

happy Friendship Day 2024,
happy Friendship Day wishes
happy Friendship Day whatsapp status
happy Friendship Day whatsapp status video download
 happy Friendship Day whatsapp video