ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 23 अप्रैल से सुपर वैल्यू वीक की शुरुआत हो रही है। 23 से 29 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन में ग्राहकों को 99 रुपए में फुल मोबाइल प्रोटेक्शन और नया मोबाइल खरीदने पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट का फुल मोबाइल प्रोटेक्शन आपके फोन के वॉटर डैमेज, स्क्रीन डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिफेक्ट्स को कवर करेगा। इसकी रिपयरिंग सिर्फ ऑथराइजड सर्विस सेंटर पर ही होगी। और फिल्पकार्ट की तरफ से पिक एंड ड्राप (पहली बार सेवा लेने पर) दिया जाएगा।
बता दें कि 2019 में फ्लिपकार्ट की यह दूसरी सुपर वैल्यू वीक सेल है। और इस वजह से कंपनी 99 रुपए में ग्राहकों को लुभाने में जुट गई है। फ्लिपकार्ट का दावा है कि वह इसके तहत 10 दिन के अंदर ग्राहकों के फोन रिपेयर हो जाएंगे। हालांकि 99 रुपए के फुल मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर के तहत ग्राहकों को कितने समय तक यह सुविधा मिलेगी इसकी जानकारी अभी फ्लिपकार्ट ने साझा नहीं की है। कहा जा रहा है कि कंपनी की तरफ से 23 अप्रैल को इसपर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
वहीं बात करें फोन पर मिल रहे अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर की तो यह ऑफर कुछ ही फोन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि वे कौन-कौन से फोन होंगे जिनपर ग्राहकों को फायदा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 4 फरवरी से 8 फरवरी तक फ्लिपकार्ट ने सुपर वैल्यू वीक का आयोजन किया था। इस दौरान एक्सचेंज ऑफर पर 1000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू दी गई थी। कंपनी ने तब वीवो वी 11 प्रो स्मार्टफोन पर 2500 तक की अतिरिक्त एक्सचेंज वैल्यू का ऑफर दिया था। जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद भी किया गया था।