Flipkart Super Cooling Days 2024: फ्लिपकार्ट पर सुपर कूलिंग डेज की वापसी हो गई है। Flipkart Super Cooling Days 2024 का छठा एडिशन शुरू हो गया है। फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई इस सेल में कूलर, एसी और पंखों पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट सेल 17 से शुरू होकर 23 अप्रैल 2024 तक चलेगी।
Super Cooling Days 2024 सेल में कूलिंग अप्लायंसेज जैसे एयर कंडीशनर्स (AC), रेफ्रिजरेटर्स, एयर कूलर्स और फैन को सस्ते में लिया जा सकता है। ग्राहक सैमसंग, एलजी, वर्लपूल, हायर, गोदरेज और IFB जैसे ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट पर ले सकते हैं।
Jaya Kishori Net Worth: कितनी फीस लेती हैं जया किशोरी? जानिए कहां से आता है मोटा पैसा
air conditioner under 25,000 rupees
भीषण गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो आप 25000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एसी खरीद सकते हैं। सेल में वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले इनवर्टर एसी के अलग-अलग मॉडल्स को छूट पर लेने का मौका है।
हिटाची के नए ‘Yoshi’ और ‘iZen’ सीरीज इनवर्टर एयर कंडीशनर को भी फ्लिपकार्ट सेल में छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Yoshi सीरीज में 5-स्टार इनवर्टर एसी जबकि iZen सीरीज में 3-स्टार इनवर्टर एसी और Senpai में 3-स्टार फिक्स्ड एसी पर भी ऑफर्स हैं। हिटाची के इन एसी में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलती है जिससे यूजर्स फोन के ऐप से इन एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।
Godrej 5-In-1 Convertible Cooling 2023 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter एसी को सेल में 30,990 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है। इस एसी में हैवी ड्यूटी कूलिंग मिलती है।
Daikin 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC – White एसी को फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज सेल में 36,990 रुपये में खरीदने का मौका है। आप चाहें तो एसी को नो-कॉस्ट ईएमआई और बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
Voltas 2023 Model 1.2 Ton 3 Star Split Inverter AC को 29,490 रुपये में खरीदने का मौका है। फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज सेल में यह एसी नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर के साथ लिया जा सकता है।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ 2024 में सीलिंग फैन को भी 1,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। बिजली बचाने वाले BLDC फैन को भी 1,999 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा पर्सनल एयर कूलर को 3,999 रुपये और डेजर्ट कूलर को 6,499 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है।