Flipkart Super Cooling Days 2020: घर के लिए इस गर्मी के मौसम में नया एयर कूलर, फ्रिज, एसी या फिर फैन आदि खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन चीजों को आज डिस्काउंट के साथ खरीदने का आखिरी मौका है। बता दें कि फ्लिपकार्ट सुपर कूलिंग डेज़ 2020 का आखिरी दिन है और सेल में आप पूरे 15 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Sale 2020 9 जून तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान छूट के अलावा ग्राहकों को Axis Bank के डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।


Flipkart Super Cooling Days 2020: फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Sale 2020: Super Cooling Days 2020 में इन प्रोडक्ट्स पर हैं छूट

जानें, एसी पर है कितने रुपये की छूट: एसी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही सुपर कूलिंग डेज़ सेल में एसी खरीदने का बढ़िका मौका है। सेल में 15000 रुपये की छूट मिल रही है।

Flipkart Super Cooling Days 2020: फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)

जानें, फ्रिज पर है कितने रुपये की छूट: घर का फ्रिज पुराना हो गया है या फिर दिक्कत कर रहा और आप घर पर नया रेफ्रिजरेटर लाने का सोच रहे हैं तो आपके पास नए फ्रिज पर 5000 रुपए तक बचाने का मौका है।

Flipkart Super Cooling Days 2020: फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)

जानें, एयर कूलर पर है कितने रुपये की छूट: बिना एसी खरीदे भी गर्मी में ठंडक का एहसास चाहते हैं तो बता दें कि एयर कूलर पर 4000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

Flipkart Super Cooling Days 2020: फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल (फोटो- फ्लिपकार्ट)

आप लोगों की जानकारी के लिए Flipkart पर चल रही सुपर कूलिंग डेज़ सेल में Voltas, Samsung, LG, Whirlpool, Carrier, Panasonic, Godrej, Onida आदि अन्य कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे।

COVID-19 India Tracker Live: भारत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी

Infinix Hot 9 Pro: ये हैं फोन के 5 बेस्ट फीचर्स, कीमत 10 हजार से कम