Flipkart Smartphones Carnival Sale: फ्लिपकार्ट दोबारा नई स्मार्टफोन कार्निवल सेल के साथ लौट आया है, जिसके तहत ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन समेत कई ब्रांड के फोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 8 सितंबर तक जारी रहेगी।

इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर कई अच्छी डील मौजूद हैं। कई स्मार्टफोन पर 12901 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, रियलमी एक्स 7 मैक्स जैसे स्मार्टफोन मौजूद हैं।

फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड आईफोन 12 (64 जीबी) पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन को 66999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पुरानी कीमत 79900 रुपये है। ऐसे में इस फोन पर 12901 रुपये तक डिस्काउंट मिलता है। जबकि 128 जीबी मॉडल की कीमत सेल के दौरान 71999 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 84900 रुपये है।

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 12 मिनी को 59999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि लॉन्चिंग के दौरान इसकी पुरानी कीमत 69900 रुपये थी। ऐसे में फ्लिपकार्ट पर यह 9901 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। साथ ही आईफोन 11 को 51999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पुरानी कीमत 54900 रुपये है।

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो रियलमी एक्स 7 मैक्स को देख सकते हैं, जिसकी कीमत 26999 रुपये है। इसमें 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलता है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करनी होगी।

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन 9499 रुपये में लिस्टेड है और इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि पुरानी कीमत 9,999 रुपये थी। इतना ही नहीं पोको एम 3 को 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही रियलमी नारजो 30 5G को 14999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एफ41 को 14499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।