Flipkart Flipstart Days Sale: फ्लिपकार्ट पर नए साल की पहली सेल फ्लिपस्टार्ट डेज़ का आगाज़ हो चुका है। फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) 3 जनवरी 2020 तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज़, टीवी और एसी पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन्स पर भी कई शानदार डील्स मिलेंगी।

Realme X2: फ्लिपकार्ट पर रियलमी एक्स2 को भी स्पेशल ओपन सेल में बेचा जा रहा है। Realme ब्रांड के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है, इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। याद करा दें कि रियलमी एक्स2 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है।

Realme X2 Flipkart Offers: पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,850 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Realme X2 Specifications: रियलमी एक्स2 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। Realme X2 Camera की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर शामिल है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 7 Pro: फ्लिपकार्ट फ्लिपस्टार्ट डेज़ सेल में Xiaomi के रेडमी नोट 7 प्रो को छूट के बाद 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस दाम में Redmi Note 7 Pro का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Redmi Note 7 Pro Flipkart Offers: Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,700 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

Redmi Note 7 Pro Specifications: Xiaomi के रेडमी नोट 7 प्रो के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,000 एमएएच बैटरी है।

Realme 5S: रियलमी 5एस को पहले फ्लैश सेल के जरिए बेचा जा रहा था लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। Realme ब्रांड के इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जा रहा है, वहीं इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में उपलब्ध है।

Realme 5S Flipkart Offers: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,700 रुपये तक की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।

Realme 5S Specifications: फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर और चौथा कैमरा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी है।

Realme 3i: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Realme 3i Flipkart Offers: पुरना फोन एक्सचेंज करने पर 6,950 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।

Realme 3i Specifications: फोन में 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।