Flipkart Big Saving Days Sale: यदि आप नया Laptop खरीदना चाहते हैं तो आज आपके पास सस्ते में लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका है। जी हां, 18 सितंबर से चल रही Flipkart Sale का आज आखिरी दिन है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की वैसे तो फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में कई लैपटॉप डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं लेकिन हम आपको उन लैपटॉप के बारे में जानकारी देंगे जिनपर 31 % तक की तगड़ी छूट मिल रही है।

ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट: फ्लिपकार्ट ने बिग सेविंग डेज़ सेल के लिए SBI के साथ हाथ मिलाया है, इसका मतलब यदि आप स्मार्टफोन खरीदते वक्त एसबीआई क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Lenovo Ideapad Gaming 3 Ryzen 5 Hexa Core

इस Lenovo Laptop पर पूरे 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 69,990 रुपये (एमआरपी 1,00,690 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

लैपटॉप में 4जीबी ग्राफिक्स मेमोरी के साथ डेस्कटॉप लेवल परफॉर्मेंस के लिए NVIDIA Geforce GTX 1650 Ti है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है।

Flipkart Sale में Laptops पर मिल रही है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इसमें 8GB रैम है जिसे 16GB तक बढ़ाना संभव है, इसके अलावा 256GB SSD स्टोरेज क्षमता और 1TB एचडीडी स्टोरेज है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 Hexa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Acer Aspire 7 Ryzen 7 Quad Core

इस Acer Laptop पर 31 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप को 57990 रुपये (एमआरपी 84599 रुपये) में बेचा जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में डेस्कटॉप लेवल परफॉर्मेंस के लिए NVIDIA Geforce GTX 1650 है।

Flipkart Sale
Flipkart Sale में Laptops पर मिल रही है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। ये लैपटॉप काफी हल्का है क्योंकि यह ऑप्टकल डिस्क ड्राइव के साथ नहीं आता है। इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, विंडोज 10 है।

Asus TUF Gaming Core i5 9th Gen

इस Asus Laptop पर ग्राहकों को 24 प्रतिशत की छूट मिलेगी, डिस्काउंट के बाद इसे 64990 रुपये (एमआरपी 85990 रुपये) में खरीदा जा सकता है। कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज, विंडोज 10, 4 GB ग्राफिक्स दिए गए हैं, इसके अलावा लैपटॉप में डेस्कटॉप लेवल परफॉर्मेंस के लिए NVIDIA Geforce GTX 1650 है।

Flipkart Sale
Flipkart Sale में Laptops पर मिल रही है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

लैपटॉप में 15.6 इंच फुल-एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, ब्राइटनेस 250 निट्स है। तीनों ही लैपटॉप के साथ कई Flipkart Offers लिस्ट किए गए हैं जैसा की आप तस्वीर में देख सकते हैं।