ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपाकार्ट ने वीवो का स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए ऑफर निकाला है। वीवो वी 5 प्लस एक डुअल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर, फ्री डेटा, बायबैक गारंटी और डिस्काउंट का ऑफर मिल रहा है। Vivo V5 प्लस स्मार्टफोन खरीदने पर फ्लिपकार्ट 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन पर 15,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा है। मतलब अगर कोई अपना पुराना फोन देकर इस स्मार्टफोन को खरीदता है तो उसे अपने पुराने फोन के बदले वीवो वी 5 प्लस पर 15,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। किस पुराने स्मार्टफोन को कितने रुपये में लिया जा रहा है इसकी पूरी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 200 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 22,990 रुपये है। ये दोनों ऑफर पूरे किसी को मिल जाते हैं तो उसे यह फोन 7,190 रुपये में मिल जाएगा।

इसके अलावा इसके साथ रिलायंस जियो यूजर्स के लिए 60GB 4जी डेटा फ्री मिलेगा। फ्री डेटा एक्स्ट्रा डेटा के रूप में दिया जाएगा। जियो यूजर्स को 399 रुपये का रिचार्ज कराने पर हर रिचार्ज पर 10जीबी एक्सट्रा डेटा दिया जाएगा। एक्सट्रा डेटा 6 रिचार्ज  तक मिलेगा। इस ऑफर के तहत 31 मार्च 2018 तक रिचार्ज कराने पर एक्सट्रा डेटा का फायदा उठाया जा सकता है।

फीचर्स V5 plus: इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया डुअल फ्रंट कैमरा है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 4जीबी की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके दोनों सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। मतलब इसमे दोनों सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड को एक साथ नहीं लगाया जा सकता है। एक बार में एक सिम और एक मैमोरी कार्ड या फिर दोनों सिम ही लगाए जा सकते हैं।