Flipkart Monumental sale 2025: रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन से पहले Flipkart Monumental sale 2025 का ऐलान हो गया है। कल यानी 14 जनवरी से शुरु होने वाली फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल (Flipkart Monumental sale 2025) में Plus और VIP मेंबर्स को 12 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। Walmart के मालिकाना हक वाली इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल में सभी ऐप्पल आईफोन मॉडल्स (Apple iPhones) को छूट पर उपलब्ध कराया गया है।

फ्लिपकार्ट ने सेल में iPhone 16 पर ‘greatest’ डील मिलने का वादा किया है। ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 Series) स्मार्टफोन्स को Monumental sale 2025 में छूट पर खरीदने का मौका होगा। मॉन्यूमेंटल सेल में आईफोन 16 सीरीज शुरुआती 63,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी। iPhone 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये की जगह 73,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

Jio का नया धमाका! इन रिचार्ज प्लान में पूरे 2 साल तक YouTube Premium सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री

वहीं बात करें प्रो मॉडल्स की तो सेल में इन पर भी आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। iPhone 16 Pro स्मार्टफोन को सेल में 1,19,900 रुपये की जगह 1,02,900 रुपये की जगह खरीदा जा सकेगा। वहीं iPhone 16 Pro Max को ओरिजिनल प्राइस 1,44,900 रुपये की जगह 1,27,900 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

8850mAh बड़ी बैटरी के साथ आया Xiaomi Pad 7, 256GB स्टोरेज के साथ 11.2 इंच बड़ी डिस्प्ले, जानें कीमत

iPhone 16, iPhone 16 Pro पर मिल रही छूट

आईफोन 16 स्मार्टफोन को आमतौर पर 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है लेकिन Flipkart Monumental sale में यह फोन 63,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

आईफोन 16 के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपये से सेल में शुरु हो रही है। इस आईफोन पर 6,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। HDFC Bank ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन पर 4000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। इसके अलावा, 2000 रुपये एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी है। सभी डिस्काउंट व ऑफर लगाने के साथ फोन की प्रभावी कीमत 63,999 रुपये रह जाती है।

iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को रिपब्लिक डे सेल में 73,999 रुपये, 1,02,900 रुपये और 1,27,900 रुपये में लिया जा सकता है।

iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13 पर डिस्काउंट

आईफोन 15 स्मार्टफोन को सेल में 55,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं iPhone 15 Plus को सेल में 59,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। जबकि iPhone 14 और iPhone 13 को सेल में क्रमशढ 46,999 रुपये और 39,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा। बता दें कि यह कीमत बैंक व एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर है।

Flipkart Monumental sale 2025 की तारीख व समय
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे मॉन्युमेंटल सेल 2025 की शुरुआत 14 जनवरी रात 12 बजे से हो जाएगी। लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस और VIP मेंबर्स को सेल का एक्सेस 12 घंटे पहले यानी 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से मिल जाएगा। यह सेल 19 जनवरी 2025 तक चलेगी।