Flipkart Mobile Bonanza Sale का आगाज़ हो चुका है। यदि आप नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको फ्लिपकार्ट सेल में Xiaomi Smartphones पर मिलने वाले डिस्काउंट और शानदार डील्स के बारे में जानकारी देंगे। Flipkart Sale 21 फरवरी 2020 तक चलेगी लाइव रहेगी।
पांच दिनों तक चलने वाली Flipkart Sale के दौरान एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। आइए अब आपको इस बात की जानकारी मुहैया कराते हैं कि फ्लिपकार्ट सेल में कौन-कौन से शाओमी स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट।
Flipkart Mobile Bonanza Sale: Xiaomi स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट
Redmi Note 7 Pro: फ्लिपकार्ट सेल में शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 4,000 mAh की बैटरी और क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आता है।

Mi A3: Mi A2 के अपग्रेड वर्जन शाओमी मी ए3 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 11,999 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Redmi K20: रेडमी के20 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 19,999 रुपये (एमआरपी 22,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी है।

अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi 7A: रेडमी 7ए के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,499 रुपये (एमआरपी 6,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 4,000 एमएएच की बैटरी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

Amazon Apple Days Sale: इन iPhone मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल्स
इस महीने भारत में सस्ते हुए ये 5 स्मार्टफोन्स, कीमत हुई 3,000 रुपये तक कम