Flipkart Mobile Bonanza sale: ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट मोबाइल फोन पर सेल शुरू करने जा रहा है। इस दौरान स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर्स मिलेंगे। साथ ही कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बारे में जानकारी सामने आ गई है।
फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा पोस्टर के साथ एक पेज तैयार किया है, जिसके नीचे सभी ऑफर्स और डिस्काउंट की जानकारी दी गई है। साथ ही कंपनी ने IPL 2021 के मद्देनजर बैट, हेलमेट और स्टेडियम लाइट्स का इस्तेमाल किया है। इन्हें भी पढ़ेंः इन्हें भी पढ़ेंः मार्च महीने में लॉन्च हुए 25 से अधिक फोन
आईफोन पर मिल रहा है 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर मौजूद पेज के मुताबिक, ऐप्पल के आईफोन पर डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें आईफोन एसई 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी वास्तविक कीमत 39,900 रुपये है। साथ ही आईफोन 11 को 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन एक्स आर की कीमत 39,999 रुपये है।
रियलमी के 5G फोन पर मिल रहा है 5000 रुपये तक बचाने का मौका
रियलमी एक्स 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 1000 प्लस के साथ आता है। इसमें 120hz का रिफ्रेश रेट है। इस फोन की वास्तविक कीमत 32999 रुपये है और इसे अभी 27999 रुपये में खरीदा जा सकता है।थ साथ ही रियलमी एक्स 7 5जी को 18999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही रियलमी नारजो 30 प्रो 5जी में डाइमेंसिटी 800 यू प्रोसेसर दिया है। यह फोन 15999 रुपये के साथ मिलेगा।
पबजी प्रेमियों के लिए असुस रोग फोन 3
गेमिंग स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की इस अपकमिंग सेल में असुस रोग फोन 3 को भी खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 144hz का रिफ्रेश रेट वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO 3 को इस सेल के दौरान 24990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि 55 वाट का फ्लैश चार्जर मिलेगा।

