Flipkart Laptop Bonanza Sale, Flipkart Offers: लैपटॉप पुराना या फिर खराब हो गया है और खुद के लिए नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं तो आज आपके पास सस्ते में लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका है। जी हां, फ्लिपकार्ट पर चल रही लैपटॉप सेल में अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि Flipkart मोबाइल एप पर दिख रहे Laptop Bonanza Sale का बैनर पर साफ लिखा है कि सेल 13 जून तक ही लाइव रहेगी।

ग्राहकों को Citi Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की इंस्टेंट बचत होगी। आइए आपको बताते हैं Flipkart Sale 2020 में मिलने वाले कुछ शानदार डील्स के बारे में।

Flipkart Sale: Laptop Bonanza Sale में हैं शानदार डील्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Flipkart Laptop Bonanza Sale: डेली टॉस्क के लिए इन 3 लैपटॉप पर है छूट

Asus APU Dual Core E1 को फ्लिपकार्ट पर लैपटॉप बोनांनजा सेल में 21,551 रुपये के बजाय 11 प्रतिशत की छूट के बाद 18,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

HP APU Dual Core A9 को Flipkart Sale में 57451 रुपये के बजाय 5 प्रतिशत की छूट के बाद 25,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Flipkart Sale: Laptop Bonanza Sale में हैं शानदार डील्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Dell Vostro 15 3000 Core i3 को सेल में 14 प्रतिशत की छूट के बाद 32,120 रुपये की जगह ग्राहक 27,490 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अलावा कई अन्य लैपटॉप भी सस्ते में खरीदना का मौका है, आप View All पर क्लिक कर अन्य डील्स देख सकते हैं।

Flipkart Sale 202: लैपटॉप फॉर डिज़ाइन एंड मल्टीमीडिया

HP Pavilion x360 Core i3 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान इस लैपटॉप को 45391 रुपये के बजाय 43,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

Flipkart Sale: Laptop Bonanza Sale में हैं शानदार डील्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Asus VivoBook S Series Core i5 लैपटॉप भी सस्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है, इस लैपटॉप को 68,990 रुपये के बजाय ग्राहक 49,990 रुपये में खरीद सकेंगे, इसका मतलब पूरे 27 प्रतिशत की बचत होगी। अन्य लैपटॉप भी सस्ते में खरीदना का मौका है, आप View All पर क्लिक कर अन्य डील्स देख सकते हैं।

Flipkart Laptop Bonanza Sale: लैपटॉप फॉर ऑल डे गेमिंग

Acer Aspire 7 NVIDIA GTX 1650 लैपटॉप को आप 31 प्रतिशत की छूट के बाद 79,990 रुपये के बजाय 54990 रुपये में खरीद सकेंगे।

Flipkart Sale: Laptop Bonanza Sale में हैं शानदार डील्स (फोटो- फ्लिपकार्ट)

Asus NVIDIA GTX 1650 लैपटॉप पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस लैपटॉप को Flipkart Sale में 67,990 रुपये में खरीद सकेंगे। अन्य लैपटॉप भी सस्ते में खरीदना का मौका है, आप View All पर क्लिक कर अन्य डील्स देख सकते हैं।

नए अवतार के साथ 13 साल बाद लौट रहा Nokia का यह फोन, इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें खासियतें

COVID-19 India Tracker Live: Corona संक्रमित मरीज़ों की ऐसे पाएं आधिकारिक जानकारी