Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025: ‘बिग बिलियन डेज सेल’ के बाद फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल 2025 का ऐलान कर दिया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने आने वाली सेल के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बना दी है। सेल की तारीख के खुलासे के साथ ही फ्लिपकार्ट ने सेल में मिलने वाली कुछ टॉप स्मार्टफोन डील्स का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल में iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, Samsung Galaxy S24 जैसे स्मार्टफोन को आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025: स्मार्टफोन पर धमाकेदार डील

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल 2025 की शुरुआत 4 अक्टूबर की मिडनाइट से होगी। इसका मतलब है कि सेल शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स, कैशबैक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई से खरीदारी कर सकते हैं।

Google AI Mode: अब इमेज से होगा सर्च का खेल! बस फोटो दिखाइए और मिलेंगे धांसू क्रिएटिव जवाब

आपको बता दें कि आने वाली सेल मे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max, Motorola Edge 60 Fusion, Samsung Galaxy S24, Oppo K13x 5G और Moto G96 5G स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डिस्काउंट्स मिलेंगे। सेल में iPhone 16 को 56,999 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि इसका रेगुलर लिस्टिंग प्राइस 69,999 रुपये है।

आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स सेल में क्रमश: 85,999 रुपये और 1,04,999 रुपये में खरदने के लिए उपलब्ध होंगे। हैंडसेट को फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये और 1,34,999 रुपये में में लिस्ट किया गया है।

OpenAI का धमाका! Sora 2 मॉडल के साथ आया Instagram जैसा नया ऐप, खुद बना सकेंगे AI वीडियो

वहीं Moto Edge 60 Fusion के 256GB स्टोरज वेरियंट को डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस हैंडसेट की मौजूदा कीमत 25,999 रुपये है।

इसके अलावा, Oppo, Vivo, Realme और Google जैसे हंडसेट्स को भी छूट के साथ बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात है कि ऊपर बताई गई कीतों में क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए मिलने वाले डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कैशबैक ऑफर्स शामिल हैं।