ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक बार फिर Flipkart End of Season सेल की वापसी हो रही है। इस सेल में स्मार्ट टीवी को 70 प्रतिशत तक छूट के साथ खरीदने का मौका है। Flipkart End of Season Sale 11 जून 2022 से शुरू होकर 17 जून 2022 तक चलेगी। ग्राहक अर्ली एक्सेस के तहत 10 जून से ही डील्स का फायदा ले सकते हैं। 7 दिन तक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट, Blaupunkt Smart TV पर भी छूट दी जा रही है। इस सेल में 32 से 65 इंच स्मार्ट टीवी को ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं।
Rush Hour में यूजर्स टीवी खरीदने के दौरान स्पेशल फायदे ले पाएंगे। Rush Hour 11 जून रात 2 बजे तक है। इसी तरह दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ग्राहक सेल में सामानों को सबसे कम दाम में खरीद पाएंगे। वहीं हर दिन रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे शॉपिंग करने पर अतिरिक्त फायदा भी मिलेगा।
Blaupunkt टीवी पर मिल रहे ऑफर्स
– Blaupunkt Cyber Sound 32-इंच के स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी में एचडी स्क्रीन दी गई है। यह टीवी 40W स्पीकर आउटपुट ऑफर करता है।
- Blaupunkt Cyber Sound 42-इंच स्मार्ट टीवी को सेल में 17,999 रुपये में खरीदने का मौका है। यह टीवी ऐंड्रॉयड 9 ओएस के साथ आता है। इसमें अल्ट्रा-थिन बेज़ल, 1GB रैम, 8 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टीवी दो स्पीकर्स के साथ 40W स्पीकर आउटपुट ऑफर करता है।
- Blaupunkt Ultra-HD में 43 इंच स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन (3,840×2, 160 पिक्सल) है। इस टीवी को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह टीवी बेज़ल लेस डिजाइन के साथ आता है। ऐंड्रॉयड 10 के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। इस टीवी में 50W स्पीकर आउटपुट मिलता है। इस टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो फीचर्स भी हैं।
- बड़ी स्क्रीन वाले Blaupunkt 50-इंच अल्ट्रा-एचडी (3840×2160 पिक्सल) टीवी की कीमत 32,999 रुपये है। यह टीवी ऐंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो के साथ 60W स्पीकर दिए गए हैं। टीवी में 4 स्पीकर्स, 2 जीबी रैम मिलते हैं।
- Blaupunkt के 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी का रेजॉलूशन (3840×2160 पिक्सल) है। यह टीवी बेज़ल-लेस डिजाइन ऑफर करता है। इस टीवी को सेल में 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। टीवी में 60w डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी MS12 साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टीवी रिमोट को गूगल असिस्टेंट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।
- 65 इंच वाले Blaupunkt अल्ट्रा-एचडी टीवी की कीमत 54,999 रुपये है। इस टीवी में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी में 60W स्पीकर आउटपुट दिया गया है। टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड सर्टिफाइड ऑडियो, डॉल्बी MS12 साउंड टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स हैं।
इस सेल में नए लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी को भी फ्लिपकार्ट ऐंड ऑफ सीज़न सेल में सस्ते में खरीदने का मौका है। ब्लॉपंक्ट के 40 इंच टीवी मॉडल पर को 15,999 रुपये, 43 इंच टीवी मॉडल को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन टीवी में 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 3 HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। ये सभी टीवी मॉडल शार्प डीटेलिंग और विविड कलर्स के लिए HDR सपोर्ट करते हैं। इन टीवी में 2 स्पीकर्स, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर और 40-वाट स्पीकर आउटपुट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।