Flipkart Electorinc Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 24 फरवरी से Elecronic Sale शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल 28 फरवरी 2023 तक यानी कुल 5 दिन तक चलेगी। अगर आप टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बढ़िया मौका है। इस सेल में टीवी और अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट से Blaupunkt टीवी को ICICI और पंजाब नेशनल बैंक के साथ लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। हम आपको बता रहे हैं इस सेल में मिल रहे ब्लॉपंक्ट टीवी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Flipkart’s Electronic Sale: Discount Offer
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल में ब्लॉपंक्ट 24 इंच 3in1 TV मॉडल और QLED Google TV Series को स्पेशल डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। इन टीवी को ईएमआई, फ्लिपकार्ट पे लेटर ऑफर और कोटल महिंद्रा व सिटी बैंक कार्ड के जरिए इंस्टेंट छूट मिल जाएगी।
फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेल डील में ब्लॉपंक्ट टीवी को 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।
अगर आपका बजट कम है और आप 24 इंच स्क्रीन में Sigma 3-in-1 मॉडल को 6,799 रुपये में ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट से आपको बैंक डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस टीवी में 20W साउंड आउटपुट मिलता है। टीवी में एचडी रेडी डिसिप्ले और सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी दी गई है।
वहीं अगर आप 75 इंच वाले Blaupunkt Smart TV को लेना चाहते हैं इस Google TV के साथ QLED टीवी को 84,999 रुपये में लिया जा सकता है। 50 इंच वाला यह स्मार्ट टीवी 35,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 55 इंच स्मार्ट टीवी का दाम 39,999 रुपये और 65 इंच स्मार्ट टीवी का दाम 63,999 रुपये है। ब्लॉपंक्ट गूगल टीवी 360 डिग्री सराउंड साउंड और डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी वाले 60W स्पीकर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इन टीवी में Far Field Voice Control, गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स टीवी कंट्रोल करने के लिए मिलते हैं।
ब्लॉपंक्ट 4K स्मार्ट टीवी की बात करें तो 32 इंच Cybersound LED Smart TV को 9,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 40 इंच साइबरसाउंडं एलईडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में लेने का मौका है। 42 इंच साइबरसाउंड एलईडी स्मार्ट टीवी को 16,999 रुपये में लिया जा सकता है। 43 इंच साइबरसाउंड 4K LED स्मार्ट टीवी को 24,999 रुपये में सेल में बेचा जा रहा है।
वहीं 43 इंच स्क्रीन वाले साइबरसाउंड अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 50 इंच साइबरसाउंड 4K ऐंड्रॉयड टीवी को 27,999 रुपये में लेने का मौका है। 55 इंच अल्ट्रा एचडी 4K LED स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को 30,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि 65 इंच स्क्रीन वाले साइबरसाउंड एलईडी स्मार्ट टीवी को 46,999 रुपये में लेने का मौका है। इन सभी मॉडल में HDR टेक्नोलॉजी, दो स्पीकर, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर और सराउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाला 40W स्पीकर आउटपुट जैसे फीचर्स मिलते हैं।