Flipkart Diwali 2025: फ्लिपकार्ट पर चल रही फेस्टिव धमाका सेल 2025 में एक से बढ़कर एक ऑफर दिए जा रहे हैं। इस सेल में Samsung, Apple, Xiaomi, Oppo, Vivo, Nothing और Sony जैसे ब्रैंड्स के गैजेट्स पर जमकर डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज जैसे वॉशिंग मशीन, फ्रिज के अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर्स और true wireless stereo (TWS) हेडसेट को भी छूट पर खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने Apple AirPods Pro (2nd Generation) को भी इस सेल में डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। सेल में इन ईयरपॉड्स को 15000 रुपये से कम में लेने का मौका है।
Flipkart Festive Dhamaka Sale 2025: एयरपॉड्स प्रो पर ऑफर्स
Apple Airpods Pro (2nd Generation) को साल 2022 में 26,900 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, फ्लिपकार्ट फेस्टिव धमाका सेल 2025 में ग्राहक AirPods Pro (2nd Generation) को 14,490 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस TWS का लिस्टेड प्राइस 23,900 रुपये है। इसका मतलब है कि लोग इन TWS हेडसेट पर 9000 रुपये तक बचा सकते हैं।
धड़ाम हुई iPhone 16 की कीमत, हजारों रुपये की बचत, जानें बैंक डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर
फर्स्ट-जेनरेशन AirPods Pro के अपग्रेड पर लॉन्च किए गए ऐप्पल के इन सेकेंड जेनरेशन Pro TWS में लेटेस्ट AirPods Pro (3rd Generation) वाला ही H2 चिप दिया गया है। एयरपॉड्स Dolby Atmos और हेड ट्रैकिंग के साथ पर्सनलाइज्ड Spatial Audio सपोर्ट करते हैं।
ऐप्पल का दावा है कि फर्स्ट जेन एयरपॉड्स प्रो से तुलना करें तो AirPods Pro (2nd Generation) एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) को दोगुना तक कर सकता है। इन एयरपॉड्स में Adaptive Transparency Mode मौजूद है।
AirPods Pro (2nd Generation) इस्तेमाल के दौरान कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, स्किन-डिटेक्शन, मोशन-डिटेक्टिंग एक्सीलेरोमीटर और एक स्पीच-डिटेक्टिंग एक्सीलेरोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एयरपॉड्स प्रो (2nd Gen) और इसका चार्जिंग केस पसीना व पानी से बचाव के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं। ऐप्पल का दावा है कि एयरपॉड्स से 6 घंटे तक का लिसनिंग टाइम मिलता है। यूजर्स सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ पा सकते हैं।