Flipkart Laptop Deals: पुराना लैपटॉप आपको परेशान कर रहा है या फिर आपका नया लैपटॉप खरीदने का है प्लान तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देंगे की ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर कौन-कौन से लैपटॉप हैं जिनपर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट तो आइए जानते हैं।

Flipkart Laptop Deals on HP Laptops: इस एचपी लैपटॉप में 10 वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। बता दें की लैपटॉप पर विंडोज 10 होम पर काम करता है।

इस लैपटॉप में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है और इस थिन एंड लाइट लैपटॉप का वज़न 1.69 किलोग्राम है। ये लैपटॉप 220 निट्स ब्राइटनेस, 45% कलर गेमट औक 82.12 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है।

 Flipkart Laptop Deals
Flipkart Laptop Deals: इन लैपटॉप मॉडल्स पर है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस HP Laptop पर 13 प्रतिशत की छूट मिल रही है, छूट के बाद ग्राहक इस लैपटॉप को 39,990 रुपये (एमआरपी 46,220 रुपये) में खरीद सकते हैं।

Lenovo Laptops

इस लेनोवो लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 1 टीबी की हार्ड डिस्क ड्राइव मिलेगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये Lenovo Laptop विंडोज 10 होम पर काम करता है और इसमें 14 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट एंटी-ग्लेयर आईपीएस डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9, ब्राइटनेस 250 निट्स है।

 Flipkart Laptop Deals
Flipkart Laptop Deals: इन लैपटॉप मॉडल्स पर है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस थिन एंड लाइट लैपटॉप का वज़न 1.6 किलोग्राम है और यह MS Office के साथ आता है। ग्राहकों को Lenovo Ideapad S340 लैपटॉप पर 22 प्रतिशत की छूट मिलेगी और छूट के बाद ये लेनोवो लैपटॉप 44990 रुपये (एमआरपी 57990 रुपये) में बेचा जा रहा है।

Acer Laptops

इस ऐसर लैपटॉप में 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिलेगी। ये Acer Aspire 5 Core i3  लैपटॉप विंडोज 10 होम पर चलता है और इसमें 14 इंच फुल एचडी एलईडी बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।

Flipkart Laptop Deals
Flipkart Laptop Deals: इन लैपटॉप मॉडल्स पर है छूट (फोटो- फ्लिपकार्ट)

इस लैपटॉप का वज़न 1.5 किलोग्राम है। इस लैपटॉप पर 28 प्रतिशत की छूट मिल रही है, छूट के बाद ग्राहक इस लैपटॉप को 39,990 रुपये (एमआरपी 55999 रुपये) में खरीद सकते हैं।