Flipkart Buy Buy Sale 2025: फ्लिपकार्ट की 2025 की बाय बाय सेल आज 5 दिसंबर से शुरू हो गई है और यह से 10 दिसंबर तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा, जिसमें स्मार्टफोन, टेलीविज़न, लैपटॉप, वायरलेस ईयरबड्स शामिल हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और आसान EMI ऑप्शन भी दे रहा है।

हालांकि कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट है, फिर भी बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन अपग्रेड करने के लिए इन सेल का इंतज़ार करते हैं। चूंकि सैमसंग, एप्पल, नथिंग और वीवो के कई फ्लैगशिप डिवाइस शानदार डिस्काउंट पर मिल रहे हैं यहां हम आपको कई ब्रांड्स के कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में बताया है जो अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

iPhone 16 की कीमत में कटौती! 6000 से ज्यादा बचाने का मौका, डील मिस मत करना, जानें कहां मिल रहा ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस25 (Samsung Galaxy S25)

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। यह इसकी ओरिजिनल लॉन्च कीमत 80,999 रुपये से काफी कम है। स्मार्टफोन में 6.2-इंच, 2X डायनामिक AMOLED डिस्प्ले पैनल है। इसके अलावा ट्रिपल 50 MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में आपको 4,000 mAh की बैटरी मिलती है।

OMG! सिर्फ ₹10,000 में 5G फोन,जानें Redmi, Samsung, Poco और Lava के टॉप बजट हैंडसेट की कीमत

आईफोन 16 (iPhone 16)

आईफोन 16 की ऑरिजनल प्राइस 72,499 रुपये है। यहां डिस्काउंट के बाद 55,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह A18 चिपसेट से चलता है और 48MP + 12MP का रियर कैमरा सेटअप देता है। इसके साथ ही यह USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 3,561 mAh देता है। इसके अलावा यह IP68 रेटिंग और सिरेमिक शील्ड डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आता है।

विवो एक्स200एफई (Vivo X200FE)

Vivo का फ्लैगशिप सीरीज स्मार्टफोन X200FE भी डिस्काउंटेड कीमत Rs. 52,000 पर मिल रहा है। इस फोन की ओरिजिनल कीमत
59,999 रुपये से काफी कम है। इसमें 6.3 इंच का LTPO AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 6500 mAh की बैटरी और IP68 और IP69 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह फोन Mediatek Dimensity 9300+ चिपसेट है और यह 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3)

नथिंग फोन 3 डिस्काउंटेड कीमत 49,870 रुपये पर मिल रहा है। यह फोन ऑरिजनल कीमत 79,999 रुपये से काफी कम है। इसमें 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। यह फोन 16GB तक RAM और 512 GB स्टोरेज देता है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 5150 mAh की बैटरी दी गई है।